Monday, November 25, 2024
dharamSamastipur

Vidyapatidham; मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,50 हजार कांवरिया एवं श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

Vidyapatidham ;विद्यापतिधाम में पहली सोमवारी को आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। पूरा विद्यापतिधाम मंदिर परिसर बोल बम की गूंज से शिवमय हो गया। रविवार की रात से ही श्रद्धालुओं का आना जारी रहा। भक्त व श्रद्धालु निकटवर्ती सिमरिया घाट, झमटिया घाट, चमथा घाट आदि घाटों से गंगा का पवित्र जल भर कर उगना महादेव पर जलाभिषेक कर पूजा- अर्चना की।

इस दौरान बोल बम व हर हर महादेव के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। सूर्य की तपिश भी आस्थावान भक्तों का हौसला नहीं डिगा सकी। मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि अहले सुबह से देर शाम तक 50,000 से अधिक अधिक श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे ।

 

अत्यधिक भीड़ को देखते हुए प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था की वजह से श्रद्धालुओं को जलार्पण में सुविधा मिली है । श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कतें नहीं हो इसके लिए खुद थानाध्यक्ष फिरोज आलम मॉनिटरिंग करते दिखे। इसके अलावे भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे। आस्थावान भक्तों ने भांग, धतूरा, बेलपत्र, मधु, मखाना, फूल, फल, दूध, दही, घी, मक्खन आदि अर्पित कर उगना महादेव की विशेष श्रृंगार पूजा की।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!