Samastipur;बालासोर हादसे में सिंघिया के मृतक की हुई पहचान:ट्रेन हादसे के दौरान हुआ था लापता,शव पहुँचा गाँव
Samastipur;समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के लुल्हौल गांव के क्षेत्र संख्या 6 निवासी मोहम्मद शकत के पुत्र मोहम्मद तसव्वर (21) ओडिशा के बालासोर में एक साथ तीन ट्रेन टक्कर हादसे में लापता हो गया था। लापता होने के बाद लगातार उनके परिजन उड़ीसा के भुवनेश्वर एम्स में पिछले 1 महीने से तो पहचान करने का इंतजार में बैठे थे, जो डीएनए परीक्षण के बाद शव का पहचान हो गया है, जिसका शव रविवार की देर शाम भुवनेश्वर एम्स से एंबुलेंस एंबुलेंस द्वारा पैतृक गांव लुल्हौल गांव के क्षेत्र संख्या 6 लाया गया है। गांव में सैकड़ो की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं युवक के शव देखने के बाद सभी के आंख की आसु नहीं थम रही थी।
2 जून को निकला था घर से
मृतक के परिजन का बताना है कि वह युवक चेन्नई मजदूरी करने के लिए अपने घर से 2 जून को निकला था, ट्रेन हादसे के बाद उक्त युवक का मोबाइल बंद होने के बाद परिजनों को शक हुआ, फिर परिजन भुनेश्वर पहुंच गए और डीएनए परीक्षण होने तक इंतजार किया। डीएनए परीक्षण के उपरांत पहचान होने पर शव को गांव लया गया है ।