Monday, November 25, 2024
dharamSamastipur

First Monday of Sawan:झमटिया व चमथा से जल लेकर पहुंचे श्रद्धालु आज करेंगे बाबा थानेश्वर एंव विद्यापतिधाम मे जलाभिषेक

First Monday of Sawan:Samastipur;सावन की पहली सोमवारी को लेकर सोमवार को शहर के थानेश्वर मंदिर में 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। बताया जाता है कि इसको लेकर दोपहर बाद से ही श्रद्धालुओं का हुजूम गंगा तट से जल लेकर शहर में पहुंचना शुरू कर दिए हैं। वहीं सोमवारी की सुबह तक हजारों की संख्या में श्रद्धालु विद्यापति धाम एंव थानेश्वर बाबा को जल अर्पण करेंगे। इसको लेकर मंदिर प्रशासन ने जिला व पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर इसकी विशेष तैयारी कर रखी है। इसके बारे में मंदिर के पुजारी संजय पंडा ने बताया कि सावन की पहली सोमवारी को लेकर सुरक्षा व श्रद्धालुओं की सुविधा का इंतजाम किया गया है।

जहां मंदिर में सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जाएगी। वहीं महिला व पुरूष श्रद्धालुओं के लिए महिला व पुरूष सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। वहीं मंदिर के परिसर व गहवर में सुविधाजनक जलाभिषेक व पूजा कराने को कई पुजारी मौजूद रहेंगे। वहीं देर शाम से सुबह तक जल लेकर पहुंचने वाले कांवरिये बाबा का जलाभिषेक किए बिना भोजन ग्रहण नहीं करेंगे। इसको लेकर शहर के मंदिर जाने वाले सभी रास्तों पर कांवरियों के लिए फल की दुकानें खोली गई हैं। जिससे उन्हें फलाहार में दिक्कत न हो।

मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराया जाएगा गंगा जल वहीं थानेश्वर मंदिर में जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालु झमटिया के गंगा तट से जल लेकर पहुंचते हैं। जबकि मंदिर में गंगाजल सेवा समिति की ओर से स्थानीय श्रद्धालुओं को अभिषेक के लिए गंगा जल उपलब्ध कराया जाता है। वहीं शर्बत भी पिलाया जाता है। बताया गया कि सोमवारी को लेकर रात को बाबा की विशेष श्रृंगार पूजा की जाएगी। जहां आम दिनों सिर्फ फूल से बाबा की पूजा होती है। वहीं सोमवारी की रात श्रद्धालु बाबा को चांदी, धोती, कुर्ता आदि चढ़ाते हैं। वहीं प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!