Saturday, October 19, 2024
Patna

वन रैंक वन पेंशन संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए कैंप प्रोग्राम आयोजित

गया।जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, गया , पीसीडीए इलाहाबाद, रिकॉर्ड कार्यालय सिख रेजिमेंट के द्वारा भूतपूर्व सैनिकों और वीर नारियों के लिए सभी पेंशन और वन रैंक वन पेंशन संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु एक कैंप प्रोग्राम 06 & 07 जुलाई को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय गया में चलाया जा रहा है। 06 जुलाई को लगभग 62 भूतपूर्व सैनिकों का ऑन स्पॉट समाधान किया गया है । इसके साथ ही जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा एवम पीसीडीए के कर्मचारी आनंद कुमार और आकाश कुमार के द्वारा सभी सैनिकों को स्पर्श पेंशन के बारे में सभी जानकारी दी गई।

 

 

साथ ही सिख रेजिमेंट के कैप्टन करियप्पा भी पेंशन संबंधित समस्या का निराकरण एवम जानकारी देने हेतु मौजूद थे। यह कैंप 07 जुलाई को भी सैनिक कल्याण कार्यालय गया में जारी रहेगा जिसमे सभी भूतपूर्व सैनिक एवम उनपर आश्रित आ कर अपने पेंशन संबंधित समस्या का निराकरण करवा सकते है।इसे भूतपूर्व सैनिकों द्वारा काफी सराहा गया जैसे एक्स नायक निवास सिंह और भरत राम का स्पर्श पेंशन के समस्या का 30 मिनट में ही निराकरण कर दिया गया जिससे वें काफी खुश थे क्योंकि उनका यह समस्या काफी दिनों से लंबित था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!