Saturday, November 23, 2024
dharamIndian RailwaysPatna

सुल्तानगंज स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव;सावन में जाना है बैजनाथ धाम? अब इस स्टेशन पर रुकेंगी कई ट्रेन

सुल्तानगंज स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव;रेलवे ने  ट्रेनों के माध्यम से सुल्तानगंज जो भक्त पहुंचते हैं. ऐसे यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने सुल्तानगंज स्टेशन पर कई ट्रेनों के ठहराव दिए जाने का फैसला किया है, जो सामान्य दिनों में स्टेशन पर नहीं रुकती हैं.

हम आपको उन सभी ट्रेनों की लिस्ट दे रहे हैं, जिनका ठहराव सावन मेला के मौके पर सुल्तानगंज स्टेशन पर दिया जा रहा है. इसके साथ ही जसीडीह स्टेशन पर भी कई ट्रेनों के स्टॉपेज के टाइम में बढ़ोतरी की गई है. जिससे श्रद्धालुओं को ट्रेन में चढ़ने और उतरने में आसानी रहे.

इन ट्रेनों का होगा सुल्तानगंज में स्टापेज:

> गाड़ी संख्या 12253 यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 08.25 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 08.27 बजे प्रस्थान करेगी.

> गाड़ी संख्या 12254 भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 14.15 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 14.17 बजे प्रस्थान करेगी.

> गाड़ी संख्या 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 13.43 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 13.45 बजे प्रस्थान करेगी.

> गाड़ी संख्या 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 14.08 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 14.10 बजे प्रस्थान करेगी.

> गाड़ी संख्या 13429 मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 13.16 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 13.18 बजे प्रस्थान करेगी.

> गाड़ी संख्या 13430 आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 18.11 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 18.13 बजे प्रस्थान करेगी.

> गाड़ी संख्या 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 17.53 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 17.55 बजे प्रस्थान करेगी.

> गाड़ी संख्या 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 00.18 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 00.20 बजे प्रस्थान करेगी.

> गाड़ी संख्या 15626 अगरतला-देवघर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 01.56 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 01.58 बजे प्रस्थान करेगी.

> गाड़ी संख्या 15625 देवघर-अगरतला एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 23.03 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 23.05 बजे प्रस्थान करेगी.

इन ट्रेनों का जसीडीह स्टेशन पर ठहराव समय में वृद्धि

मेला अवधि के दौरान गाड़ी संख्या 12305/06 कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12273/74 दूरंतो एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12023/24 जनशताब्दी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12303/04 पूर्वा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12359/60 गरीब रथ एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12235/36 हमसफर एक्सप्रेस को छोड़कर जसीडीह स्टेशन पर रुकने वाली सभी मेल/एक्सप्रेस/पैसेंजर ट्रेन पांच मिनट के लिए रुकेगी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!