Thursday, October 24, 2024
Indian RailwaysSamastipur

Good news:श्रावणी माह को लेकर 5 जुलाई से समस्तीपुर भागलपुर के बीच चलेगी सावन मेला स्पेशल ट्रेन

Good news:आज से शुरू हो रहे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को देखते हुए रेलवे मंडल प्रशासन ने समस्तीपुर मंडल के रक्सौल भागलपुर के बीच सावन मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। जो 5 जुलाई से प्रतिदिन रक्सौल से भागलपुर के बीच समस्तीपुर के रास्ते चलेगी। रेलवे के मुख्य सूचना पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गाड़ी संख्या 05507/05508 रक्सौल से भागलपुर वाया समस्तीपुर होकर चलेगी। रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन रक्सौल और भागलपुर के बीच प्रतिदिन 05 जुलाई से 31 अगस्त तक चलायी जायेगी ।

समस्तीपुर जंक्शन
रक्सौल-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 05 जुलाई से 31 अगस्त तक प्रतिदिन रक्सौल से सुबह 05.15 बजे खुलेगी। जो उसी दिन 14.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी । भागलपुर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल 05 जुलाई से 31 अगस्त तक प्रतिदिन भागलपुर से शाम 16.30 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 03.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल छौरादानो, बैरगनिया, सीतामढ़ी, रून्नीसैदपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, साहिबपुर कमाल,सब्दलपुर, मुंगेर एवं सुलतानगंज स्टेशनों पर रूकेगी । ट्रेन के परिचालन से श्रावणी मेला में देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं को बाबा नगरी देवघर पहुंचना अब आसान हो जाएगा। गौरतलब है कि समस्तीपुर समेत मिथिलांचल के कई इलाके से बड़ी संख्या में सावन के मौके पर लोग देवघर पहुंच कर बाबा का जलाभिषेक करते हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!