Sunday, November 24, 2024
sportsSamastipur

बिहार राज्य 21 वीं सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बेगूसराय टीम रवाना

बिहार राज्य 21 वीं सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता ।मधेपुरा में आयोजित बिहार राज्य 21 वीं सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला कबड्डी संघ बेगूसराय की टीम को रवाना किया गया। मधेपुरा में 1 जुलाई से 2 जुलाई तक आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बेगूसराय जिला कबड्डी टीम के 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की समाप्ति के बाद टीम गठन कर जिला कबड्डी संघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में रवाना किया गया।

मधेपुरा में आयोजित यह प्रतियोगिता सिंथेटिक कोर्ट पर खेला जाएगा। इसको लेकर बेगूसराय जिला कबड्डी टीम का भी प्रशिक्षण बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा जिला कबड्डी संघ को प्रदत्त कबड्डी मैट पर कराया गया है। इस बात की जानकारी श्यामनन्दन सिंह ने पन्नालाल ने दी। इस अवसर पर बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आप अनुशासन का पालन करते हुए अपनी प्रतिभा से जिला का नाम रौशन करें। जिला कबड्डी संघ खिलाड़ियों के हित में और अधिक गंभीरता से कार्य करेगी। इस अवसर पर जिला कबड्डी संघ के सचिव श्याम नंदन सिंह पन्ना लाल ने कहा कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविन्द्र शंकरण द्वारा कबड्डी मैट बेगूसराय जिला कबड्डी संघ को उपलब्ध कराया गया था। इसके लिए संघ उनके प्रति आभार व्यक्त करता है। खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा कि आज बेगूसराय जिला कबड्डी संघ से जुड़े दर्जनों खिलाड़ी खेल कोटा से सरकारी सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं,आप भी मेहनत करें आपका भी भविष्य उज्ज्वल होगा। इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष राजेश कुमार, संजय सिंह, राजकुमार सिंह राजू, सुनील सिंह, सह सचिव परमानंद सिंह, कोषाध्यक्ष सरोज कुमार, प्रशिक्षक नंदन कुमार, एनआईएस कोच भवेश कुमार उपस्थित थे।

21वीं सबजूनियर के लिए चयनित हुए खिलाड़ी बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के सचिव सह अंतर्राष्ट्रीय रेफरी श्याम नंदन सिंह पन्ना लाल ने कहा कि 21 वीं सबजूनियर बालिका के लिए कोमल कुमारी, रागिनी कुमारी, गौरी कुमारी, रोमा कुमारी, मुस्कान कुमारी, दिलखुश कुमारी, आंचल कुमारी, अनुष्का कुमारी, काजल कुमारी, कंचन कुमारी, अर्चना कुमारी, कोमल कुमारी का चयन किया गया है। जबकि कोच नंदन कुमार रहेंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!