Wednesday, October 30, 2024
LakhisaraiPatna

लखीसराय में विशाल जनसभा को गृहमंत्री अमित शाह करेंगे संबोधित,तैयारी पुरी

लखीसराय । 29 जून गुरुवार को लखीसराय जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के चाक-चौबंद बंदोबस्त किए गए हैं। दूसरी ओर कार्यक्रम की सफलता के लिए भाजपा के तमाम कद्दावर नेताओं की ओर से सघन जनसंपर्क एवं लोगों को जनसभा में भाग लेने के लिए आमंत्रित किए जाने का दौर जारी है। इस दौरान के कार्यक्रम की सफलता को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बुधवार को लखीसराय पहुंचे । इस क्रम में उन्होंने उन्होंने बीजेपी प्रधान कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं विपक्षी दलों की एकता पर जमकर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कद का बढ़ाने का काम बीजेपी ने किया ।

 

 

वहीं केंद्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग के सवाल पर कहा कि एजेंसियों के दुरूपयोग का काम नीतीश कुमार कर रहे हैं। उन्होंने राज्य सरकार पर सरकारी राशि का दुरूपयोग किए जाने के भी आरोप लगाया। वहीं मुंगेर लोकसभा से चुनाव लड़ने के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि पार्टी का निर्णय सर्वोपरि होता है। उन्होंने कहा कि जब वे बेगुसराय से चुनाव लड़ना चाहते थे तो पार्टी ने बेगुसराय भेजा और जब नवादा से चुनाव लड़ना चाहे तो पार्टी ने बेगुसराय भेजा । उन्होंने कहा कि भाजपा में व्यक्ति से बड़ा कमल निशाना होता है। वहीं गिरिराज सिंह ने कहा कि कल का रैली ऐतिहासिक होगा। इस बीच बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गृह मंत्री विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि समाहरणालय स्थित गांधी मैदान में आयोजित जनसभा अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक होगा । उन्होंने कहा गृहमंत्री का मिशन बिहार में विशाल संख्या में लोग भाग लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 9 साल सेवा ,सुशासन और गरीबों के कल्याण के लिए बेमिसाल रहा है ।

 

 

गृहमंत्री की ओर से इसी सिलसिले में बिहार से महा जनसंपर्क अभियान का शंखनाद किया जा रहा है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी नेता विवेक ठाकुर ,सम्राट चौधरी, नित्यानंद राय, शंभू शरण पटेल, पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल सहित अनेकों हाईटेक नेता की ओर से गृह मंत्री के कार्यक्रम की सफलता को लेकर लखीसराय में अलग-अलग जनसंपर्क एवं लोगों को आमंत्रण दिए जाने के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । सघन पैमाने पर प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। गृह मंत्री अमित शाह का मिशन बिहार बेमिसाल कार्यक्रम की सफलता के लिए समाहरणालय अवस्थित गांधी मैदान में भव्य पंडाल एवं मंच बनकर तैयार हो गया है । जिस पर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया गया ।

 

इसके अलावा विधि व्यवस्था संधारण के लिए जिला अधिकारी अमरेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार की ओर से संयुक्त आदेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। जिसमें जगह-जगह दंडाधिकारी ,पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षाबलों के जवानों को विधि व्यवस्था संधारण ड्यूटी में लगाया गया है। विदित हो कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजधानी पटना से हेलीकॉप्टर द्वारा सुप्रसिद्ध अशोक धाम मंदिर उतरेंगे । जहां वे भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर म्यूजियम का अवलोकन करेंगे । तत्पश्चात समाहरणालय के गांधी मैदान में मुंगेर लोकसभा के लिए आयोजित जनसभा कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके बाद पार्टी की विशेष बैठक कर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!