Monday, November 25, 2024
Weather UpdateIssues Problem NewsPatna

Weather Today:बिहार के 6 जिलों में भारी वर्षा की संभावना,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Updates :मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिलों में बुधवार (28 जून) को हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है. वहीं प्रदेश के छह जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इन छह जिलों में मधुबनी, सुपौल, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार शामिल हैं. इनमें एक-दो जिलों में वज्रपात की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की ओर से दक्षिण बिहार के कई जिलों में वज्रपात और मेघ गर्जन की चेतावनी दी गई है.

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी पटना समेत दक्षिण मध्य भाग के जिलों में बहुत हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है लेकिन तापमान में बढ़ोतरी नहीं होगी. मौसम विभाग की ओर से बुधवार की सुबह छह बजे चेतावनी दी गई कि अगले एक-दो घंटे में राजधानी पटना, नालंदा, सारण और वैशाली जिले के एक-दो स्थानों पर हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. 48 घंटे के दौरान राज्य में कहीं-कहीं सतही हवा झोंके के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है.

 

मंगलवार को 28 जिलों में हुई वर्षा

बीते मंगलवार को राज्य के 28 जिलों में वर्षा हुई है. हालांकि अधिसंख्य जिलों में  हल्की वर्षा दर्ज की गई है. कुछ जिलों में मध्यम स्तर की वर्षा हुई है. सबसे अधिक बांका के बेलहर में 27.2 मिलीमीटर बारिश हुई है. मधेपुरा में 15.2 मिमी, जमुई में 14.4, मुंगेर में 13.2, बेगूसराय में 10.4, गया में 7.6, नवादा में 7, भागलपुर में 5.4 और कटिहार में 5.2 मिलीमीटर बारिश हुई है.

मंगलवार को राज्य के उत्तरी एवं दक्षिणी भाग के कई जिलों में हल्की वर्षा हुई और इन जिलों में येलो अलर्ट रहा. इनमें जहानाबाद, दरभंगा, सहरसा, नालंदा, गोपालगंज, सीवान, मधुबनी, रोहतास, पश्चिम चंपारण, औरंगाबाद, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, सुपौल, अरवल, सारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, वैशाली और पटना जिले के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई है.

सबसे अधिक गर्म रहा भोजपुर

मंगलवार को पूरे राज्य में औसत तापमान 35 डिग्री से 37 डिग्री के बीच रहा. सबसे अधिक तापमान भोजपुर में 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि सबसे कम तापमान बांका में 31.6 डिग्री रहा. राजधानी पटना की बात करें तो यहां तापमान में गिरावट देखने को मिली. अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!