Wednesday, October 30, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय;विद्यापतिनगर में पेड़ पर फंदे से लटका मिला अज्ञात युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

 

दलसिंहसराय।विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरपुर ढेपुरा हॉल्ट रेलवे स्टेशन के समीप धर्मगाछी में लगे आम के बगीचे में एक पेड़ पर एक अज्ञात शख्स का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला है। घटना मंगलवार देर शाम की है। बताया जाता है कि मंगलवार की शाम आम के बगीचे में कुछ गांव के बच्चे आंधी-पानी के बाद आम चुनने के लिए गया थे। तभी अचानक पेड़ से लटका शव पर नजर पड़ा।

 

 

 

फिर उसने इस बात की सूचना आसपास के लोगों को दी। मौके पर लोगों का भीड़ जुट गया जुटी भीड़ द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दी है। वहीं शव को शिनाख्त करने को लेकर लगातार कोशिश में लगी हुई है।

 

 

 

 

 

 

हालांकि युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। बताते हैं कि बाहरी होने की वजह से शिनाख्त करने में पुलिस को परेशानी हो रही है। मृतक ब्लू रंग का टी शर्ट व काला रंग का ट्राउजर पहने हुए हैं। युवक के पॉकेट से चार हजार रुपये व दो छोटा केक का पैकेट मिला हैं। घटना की सूचना मिलने पर दलसिंहसराय डीएसपी दिनेश कुमार पाण्डेय घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

 

 

 

 

एसडीपीओ दिनेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। युवक का अभी तक पता नहीं चला है कि आखिर युवक कौन और कहां का रहने वाला है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। पोस्टमॉर्टम की प्राइमरी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ खुलासा हो पाएगा कि आखिर युवक ने आत्महत्या की है या कुछ और कारण है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!