Success Story;सारथी ट्रस्ट’ के संयोग से गरीब छात्रों के सपनों को लग रहे पंख,कारपेंटर के बेटे ने NEET 2023 में लाया 675 मार्क्स
Success Story; सारथी ट्रस्ट से जुड़े 16 बच्चों ने इस बार के नीट 2023 की परीक्षा में बेहतरीन अंक प्राप्त किये हैं। ट्रस्ट ने 16 जरूरतमंद छात्रों को मेडिकल प्रवेश परीक्षा, NEET 2023 की तैयारी के लिए आर्थिक मदद के रूप में छात्रवृत्ति दिया था। इसके बाद इन 16 छात्रों में से 15 छात्रों ने MBBS कोर्स के लिए क्वालीफाई किया है। एक छात्र ने बीडीएस (डेंटल कोर्स) के लिए क्वालीफाई किया है।
काउंसलिंग के दौरान 15 छात्रों को देश के विभिन्न हिस्सों के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिला मिलेगा। वहीं एक छात्र को डेंटल कॉलेज में दाखिला मिलेगा। इन छात्रों को भारत के AIIMS, BHU जैसे कॉलेजों में दाखिला मिलने की संभावना है।
सारथी ट्रस्ट के द्वारा 16 बच्चों ने नीट में किया क्वालीफाई।
बता दें कि इन छात्रों में से कुछ के पिता नहीं हैं। वहीं किसी छात्र के पिता कारपेंटर हैं तो कई के पिता गरीब किसान और मजदूर हैं ,तो वही कुछ के पिता फौज से रिटायर्ड हैं। ऐसे ही जरूरतमंद छात्रों को सारथी ट्रस्ट के द्वारा छात्रवृति दी गयी जिससे उन्होंने अपने डॉक्टर बनने के सपने को इस मुकाम तक पहुंचाया है।
कारपेंटर के बेटे ने नीट ने लाये 675 मार्क्स
नीट 2023 में 720 अंक में से 675 अंक लाने वाले रोहित कुमार के पिता बिहार के सहरसा जिले में कारपेंटर का काम करते हैं। रोहित ने बताया कि उन्हें शुरू से ही डॉक्टर बनने का सपना देखा था। जिसके लिए उन्होंने 12वीं की पढ़ाई के बाद एक निजी इंस्टीटूशन में नीट की तैयारी के लिए दाखिला लिया था। लेकिन वहां की फीस देने में वह असमर्थ थे। इसके बाद उस निजी इंस्टीटूशन में चैलेंजर एग्जाम दिया। यह एग्जाम उन बच्चों के लिए था जो उतनी हैवी फ़ीस देने में असमर्थ थे।
इस एग्जाम को क्वालीफाई करने वाले छात्रों को सारथी ट्रस्ट के द्वारा आर्थिक सहायता दी जाती है। जिससे वे अपने सपनों को पूरा कर सकें। इसी एग्जाम को रोहित ने भी दिया था, जिसके बाद उनके मार्क्स बेहतरीन आये। इसके बाद उन्होंने नीट की तैयारी के लिए 13 से 14 घंटों की पढ़ाई की और इस परीक्षा में सफल हुए।