Sunday, November 24, 2024
Jobs VacancyPatna

Job Camp; दरभंगा के युवाओं के लिए सुनहरा मौका,इन जगहों पर 3 दिन लगेगा जॉब कैंप

Job Camp;दरभंगा।नियोजन पदाधिकारी दरभंगा मृणाल कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा गया कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के द्वारा अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से जिले के विभिन्न प्रखण्डों के विभिन्न KYP केन्द्रों में अलग-अलग दिन जॉब कैंप का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि 27 जून को बहेड़ी प्रखण्ड के एस.डी.सी. में, 28 जून को केवटी प्रखण्ड के बी.एस.डी.सी. में एवं 30 जून को घनश्यामपुर प्रखण्ड के एस.डी.सी. में Chaitanya India Fin Credit Pvt.Ltd द्वारा पूर्वाह्न 11:00 बजे से 03:00 बजे तक जॉब कैम्प का आयोजन किया गया है।

 

 

बैठक करते डीएम राजीव रौशन।

उन्होंने कहा कि उक्त जॉब कैम्प में Customer Relationship Executive के कुल – 30 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार के बाद रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 18 से 28 वर्ष निर्धारित किया गया है, जिसमें 12वीं पास महिला/पुरूष अभ्यर्थियों की बहाली की जाएगी। उन्होंने कहा कि नियोजकों द्वारा अभ्यर्थियों का चयन के बाद प्रतिमाह 10,090/- रुपये सहित अन्य भत्ता दिया जाएगा।

 

उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी के पास दो पहिया वाहन एवं ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। कैंप में चयनित अभ्यर्थियों को बिहार में कहीं भी रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थियों उक्त मेला में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि उक्त जॉब कैंप में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Protal (www.ncs.gov.in) पर जाकर खुद से या इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 05 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक एवं अन्य प्रमाण पत्र के साथ जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जॉब कैम्प में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!