समस्तीपुर में मानसून कमजोर,विकसित नहीं हो रहा बारिश के लिए सिस्टम,किसान मायूस,अगले महीने से मानसूनी बारिश के आसार
समस्तीपुर में मानसून कमजोर।समस्तीपुर व आसपास के लोगों को मानसूनी झमाझम बारिश के लिए जुलाई के प्रथम सप्ताह तक इंतजार करना होगा। मानसून के कमजोर होने के कारण बारिश को लेकर सिस्टम विकसित नहीं हो रहा है। जिस कारण बारिश नहीं हो रही। डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय मौसम विभाग के विभागाध्यक्ष वैज्ञानिक डॉ अब्दुल सत्तार ने बताया कि आर्द्रता अधिक होने के बाद भी बारिश को लेकर अनुकूल परिस्थिति उत्पन्न नहीं हो रही। जिस कारण बारिश नहीं हो रही है।
सोमवार सुबह से छाया बादल
जिले में मानसूनी झमाझम बारिश जून के अंतिम दिनों में अथवा जुलाई के प्रथम सप्ताह में हो सकता है। हालांकि इस दौरान जिले के हल्के बादल छाए रहेंगे। कहीं -कहीं हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी। उधर, गत 24 घंटे के दौरान जिले और आसपास के क्षेत्रों में दिनभर बादल छाए रहे। लेकिन बारिश नहीं हुई। इस दौरान अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 15 किलोमीटर की रफ्तार से पूरवा हवा चली। सुबह की सापेक्ष आर्द्रता 81 फीसदी दर्ज की गई। जबकि दोपहर की आर्द्रता 53 फीसदी रही। न्यूनतम तापमान भी 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सोमवार सुबह से छाए हैं बादल
सोमवार सुबह से आसमान में हल्के मध्यम बादल छाए हुए है। इस दौरान 8 किलोमीटर की रफ्तार से पूरवा हवा चल रहा है। मौसम विभाग ने स्थानीय सिस्टम के कारण कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है।