Friday, November 1, 2024
Issues Problem NewsPatna

रात में AC चलाने पर देना होगा ज्यादा बिल, विद्युत मंत्रालय ने नए टैरिफ को दी मंजूरी

पटना।अप्रैल, 2024 के बाद अगर आप रात में एयर कंडीशनर ज्यादा चलाते हैं तो आपको ज्यादा बिजली का बिल देना होगा। हालांकि दिन में बिजली का बिल कम आएगा, क्योंकि दिन में सौर ऊर्जा चालित बिजली की आपूर्ति की जाएगी। विद्युत मंत्रालय द्वारा तैयार नए बिजली टैरिफ को सरकार ने शुक्रवार को मंजूरी प्रदान कर दी। इसके तहत दिन में बिजली की दर मौजूदा कीमत से 20% तक कम होगी, लेकिन रात में (पीक आवर में) बिजली की दर 10 से 20% तक ज्यादा होगी।

बिजली (ग्राहकों के अधिकार) नियम, 2020 में संशोधन करते हुए दिन के समय (टीओडी) टैरिफ व्यवस्था लागू की गई है। बिजली मंत्री आरके सिंह ने कहा कि इससे ग्राहकों को बिजली बिल कम करने में मदद मिलेगी। सरकार के इस कदम के पीछे दो बड़ी वजहें मानी जा रही हैं।

पहला, देश में सौर और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से उत्पादित बिजली की मांग बढ़े। चूंकि सौर ऊर्जा से बिजली का उत्पादन दिन में होता है तो बिजली वितरण कंपनियां इनसे बनी बिजली की खरीद दिन में ज्यादा करेंगी।

दूसरी वजह है कि पीक आवर में ज्यादा बिल आने की संभावना देखते हुए ग्राहक इस दौरान खपत में किफायत बरतेंगे। टीओडी टैरिफ 10 किलोवाट या इससे ज्यादा की बिजली की खपत करने वाले ग्राहकों के लिए 01 अप्रैल, 2024 से लागू किया जाएगा जबकि दूसरे ग्राहकों के लिए 01 अप्रैल, 2025 से लागू होगा। कृषि क्षेत्र पर नई व्यवस्था लागू नहीं होगी।

वर्ष 2021-22 में 1.60 लाख करोड़ रुपये की बिजली बचाई

भारत ने वर्ष 2021-22 में 249 अरब यूनिट बिजली बचाकर 1.60 लाख करोड़ रुपये की बचत की। ब्यूरो आफ एनर्जी एफिशिएंसी (बीईई) द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट को शुक्रवार को बिजली मंत्री आरके सिंह ने जारी किया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!