Saturday, November 2, 2024
dharamSamastipur

Sawan 2023; 4 जुलाई से सावन शुरू, 59 दिनों का होगा पावन माह,8 सोमवारी व्रत

Sawan 2023;बोल बम बोलऽ बम….. बाबा भोले की आराधना का पावन माह सावन की शुरुआत 4 जुलाई से होगी। इस बार 59 दिनों के मास में 8 सोमवारी व्रत होंगे। चार सोमवारी व्रत शुद्ध मास में तो चार सोमवारी व्रत अधिक मास में पड़ेंगे।

मऊ निवासी ज्योतिषाचार्य डॉक्टर राम शब्द पांडेय ने बताया कि ऋषिकेश पंचांग के अनुसार 4 जुलाई से 17 जुलाई तक शुद्ध श्रावण मास होगा। इस बार का सावन माह काफी खास है। सावन में अधिक मास पड़ने से इसकी महत्ता भी बढ़ गई है। लगभग 2 माह तक श्रद्धालु बाबा भोले की आराधना में लीन रहेंगे।

उन्होंने बताया कि सावन महीने का प्रत्येक सोमवार महत्वपूर्ण है। अधिक मास में योग, ध्यान, कथा, अनुष्ठान, जप, तप, हवन, रूद्राभिषेक, दुग्धाभिषेक, जलाभिषेक का विशेष महत्व रहेगा। आचार्य ने बताया कि अधिकमास का प्रारंभ 18 जुलाई को शुक्लपक्ष से होगा। इस मास का समापन 16 अगस्त को होगा। 17 अगस्त से 31 अगस्त तक शुद्ध श्रावण मास होगा।

शुद्ध मास के साथ अधिकमास में भी कर सकते हैं जलाभिषेक आचार्य नवीनचंद्र मिश्र के अनुसार शुद्ध मास के साथ अधिकमास में भी श्रद्धालु रूद्राभिषेक व जलाभिषेक कर सकते हैं। किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है। इस बार 2 माह तक भगवान शिव का द्वार भक्तों से गुलजार रहेगा। उन्होंने बताया कि भगवान को जलधारा प्रिय है। 2 माह तक सच्चे मन से श्रद्धालु भगवान शिव की आराधना करें। उनपर बेलपत्र व धतूरा चढ़ाएं।

बाबा अपने भक्तों की मुराद अवश्य पूरी करेंगे। इस बार अधिकमास होने के कारण चातुर्मास भी 5 माह का होगा। क्योंकि सावन मास में हीं पुरषोतम माह जुड़ रहा है। भगवान विष्णु 5 माह तक योग निद्रा में रहेंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!