गृह मंत्री अमित शाह 29 जून को लखीसराय में करेंगे विशाल जनसभा को संबोधित,तैयारी तेज
लखीसराय। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के द्वारा बीते रविवार को जिले में गृह मंत्री अमित शाह की प्रस्तावित भ्रमण एवं जनसभा के मद्देनजर के लखीसराय के गांधी मैदान एवं सुप्रसिद्ध अशोक धाम मंदिर परिसर में जाकर जारी तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को कार्यक्रम की सफलता के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
मौके पर बिहार विधानसभा प्रतिपक्ष नेता विजय कुमार सिन्हा , राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल , जिला अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, दिनेश राम चंद्र वंशी, अमरजीत प्रजापति, सहित केंद्रीय अधिकारी, जिले के पूर्व डीएम उदय कुमार सिंह, आईपीएस एसपी अरविंद ठाकुर सहित भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी समर्थक गण मौजूद थे। विदित हो कि आगामी 29जून को भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह अपनी एक दिवसीय दौरे पर मुंगेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत लखीसराय का भ्रमण करेंगे एवं समाहरणालय स्थित गांधी मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
इस दौरान वे समाहरणालय स्थित गांधी मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित भी संबोधित करेंगे। गौरतलब हो कि मौके पर आईपीएस अरविंद ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग गृहमंत्री की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इस बीच सुप्रसिद्ध अशोक धाम मंदिर में हेलिकॉप्टर लैंडिंग, पूजा-पाठ एवं जनसभा स्थल पर भाजपा पदाधिकारियों सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से हेलीपैड, बेरिकेडिंग,पंडाल एवं मंच निर्माण सहित अन्य कार्य योजनाओं का युद्ध स्तर पर निर्माण जारी है। दूसरी ओर सुरक्षा की कमान भी स्वयं केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने थाम लिया है।
इस बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भी गृह मंत्री की प्रस्तावित भ्रमण स्थल पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की सफलता की भौतिक जायजा लिया एवं संतोष प्रकट किया। मौके पर गृह राज्यमंत्री ने कहा कि 2024की लोक सभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की ओर से देश भर के प्रत्येक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र भाजपा की ओर से संगठनात्मक जनसभा आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान मुंगेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत लखीसराय में गृहमंत्री की प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9वर्षीय जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को समर्थकों एवं अवाम के बीच खुलकर प्रचार प्रसार किए जाने को लेकर बताया जाएगा।
विदित हो कि गृहमंत्री अमित शाह की प्रस्तावित लखीसराय यात्रा की सफलता को लेकर एनडीए घटक दलों के विभिन्न नेताओं का भी प्रतिदिन सुबह-शाम लखीसराय आगमन हो रहा है। इसके अलावे केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की ओर से भी गृह मंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया जा रहा है। कुल मिलाकर सुरक्षा के चाक-चौबंद बंदोबस्त के बीच गृह मंत्री अमित शाह का आगामी 29 जून को लखीसराय के गांधी मैदान में जनसभा कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसको लेकर समर्थकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।