Saturday, November 2, 2024
BusinessNew Delhi

Online Banking;Paytm के ये यूजर्स कर सकेंगे UPI Lite का इस्तेमाल,आपके लिए है फायदेमंद

Online Banking;Paytm UPI Lite: अगर आपके पास आईफोन है तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल आईओएस यूजर्स के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने पेटीएम यूपीआई लाइट (Paytm UPI Lite) सपोर्ट शुरू कर दिया है. इस फीचर की मदद से आईफोन यूजर्स को यूपीआई पिन डाले बिना ही सुरक्षित और फास्ट लेनदेन करने की सुविधा मिलेगी. यूपीआई लाइट सपोर्ट के साथ आईओएस यूजर्स को पेटीएम पर कुछ अन्य फीचर्स भी मिले हैं, जिसमें पेटीएम में यूपीआई पर रुपे स्प्लिट बिल, क्रेडिट कार्ड और मोबाइल नंबरों को छिपाने वाली वैकल्पिक यूपीआई आईडी भी शामिल है.

 

क्या है यूपीआई लाइट?

UPI लाइट एक ऑन-डिवाइस वॉलेट बनाकर काम करता है, इस फीचर की मदद से 2000 रुपये तक स्टोर किया जा सकता है. पेटीएम और फोनपे सहित कई लोकप्रिय ऑनलाइन पेमेंट ऐप पर यह सुविधा उपलब्ध है. बता दें, अपने सुपर ऐप पर UPI लाइट लॉन्च करने वाला पेटीएम पहला पेमेंट बैंक था. अब आईओएस प्लेटफॉर्म पर भी यूपीआई लाइट को पेश कर दिया गया है.

4,000 रुपये है डेली यूजेस

यूपीआई लाइट एक बार सेट हो जाने के बाद यूजर्स 200 रुपये तक का इंस्टेंट और सुरक्षित लेनदेन बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं. यूपीआई लाइट में यूजर दिन में दो बार  2,000 रुपये तक जोड़ सकता है, जिसका मतलब है कि डेली यूसेज कुल 4,000 रुपये तक हो सकता है.

पेटीएम यूपीआई लाइट का आईफोन पर इस्तेमाल कैसे करें?

सबसे पहले पेटीएम ऐप खोलें.

होम स्क्रीन पर दिख रहे “यूपीआई लाइट” आइकन पर टैप करें.

अब अपना बैंक अकाउंट डिटेल दर्ज करें और कन्फर्म करें.

यूपीआई लाइट वॉलेट में पैसे जोड़ें.

अब पेमेंट करने के लिए, “यूपीआई लाइट” को चुनें.

रिसीवर की यूपीआई आईडी या उनका क्यूआर कोड स्कैन करें.

वह जितनी राशि का भुगतान करना है उसे दर्ज करें.

अब “Pay” पर क्लिक करें.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!