अग्निवीर बहाली:मुजफ्फरपुर व शिवहर के 800 युवाओं ने 1600 मीटर की लगाई दौड़
अग्निवीर बहाली:।मुजफ्फरपुर।शहर के चक्कर मैदान में जारी अग्निवीर बहाली के अंतिम दिन शुक्रवार को जनरल ड्यूटी श्रेणी में मुजफ्फरपुर व शिवहर के आठ सौ युवाओं ने 1600 मीटर की दौड़ लगाई। इसमें 42 प्रतिशत युवा आगे की प्रक्रिया के लिए चयनित हुए। मेडिकल शिविर में इनकी मेडिकल जांच की प्रक्रिया जारी रही। गुरुवार की देर रात करीब एक बजे चक्कर मैदान के रेस कोर्स के पास से अभ्यर्थियों को मार्शलिंग एरिया होते हुए बैचिंग एरिया में प्रवेश कराया गया।
इससे पूर्व सभी के एडमिट कार्ड की जांच करने के बाद रफ हाइट और चेस्ट की माप ली गई। सुबह साढ़े चार बजे से शारीरिक दक्षता जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। इसके बाद 100-100 का बैच बनाकर युवाओं को दौड़ाया गया जो सुबह सात बजे तक चला। सदर अस्पताल में चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी चक्कर मैदान में पूरी प्रक्रिया के दौरान जमे रहे। सेना की ओर से बताया गया कि बारिश की वजह से अग्निवीर बहाली प्रक्रिया सुबह पांच बजे से साढ़े पांच बजे तक बंद रखी गई। फिर रनिंग ट्रैक के फिट होने की जांच के बाद बहाली शुरू कराई गई।
दो माह बाद चयनित अग्निवीराें को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा
बताया जाता है कि करीब दो माह के बाद चयनित अग्निवीराें को प्रशिक्षण के लिए भेजने की कवायद की जाएगी। सेना की ओर से डीएम प्रणव कुमार, एसएसपी राकेश कुमार, सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह और स्थानीय काजी मोहम्मदपुर थाना के थानेदार दिगम्बर कुमार को भी समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया गया है।