Friday, November 8, 2024
Indian RailwaysPatnaSamastipur

summer special train;कोयंबटूर और बेगूसराय से गुजरने वाली समर स्पेशल ट्रेन सहित 10 ट्रेनों के परिचालन में वृद्धि,जानें डिटेल

summer special train:बरौनी जंक्शन से खुलने वाली और बेगूसराय होकर गुजरने वाली ट्रेन सहित 05 जोड़ी समर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा कई समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे द्वारा पिछले दिनों 09 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया था।

 

 

1. गाड़ी संख्या 03357 बरौनी- कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन

 

बरौनी और कोयंबटूर बीच गाड़ी संख्या 03357 बरौनी- कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 24 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 14 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 01 जुलाई से 30 सितंबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है ।

 

2. गाड़ी संख्या 03358 कोयंबटूर- बरौनी स्पेशल ट्रेन

 

कोयंबटूर और बरौनी बीच गाड़ी संख्या 03358 कोयम्बत्तूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 28 जून तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को किया जा रहा है। इसके परिचालन में अब और 14 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 05 जुलाई से 04 अक्टूबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है ।

 

3. गाड़ी संख्या 01117 सीएसएमटी, मुंबई-दानापुर स्पेशल ट्रेन

 

सीएसएमटी, मुंबई और दानापुर बीच गाड़ी संख्या 01117 सीएसएमटी, मुंबई-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 18 जून तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को किया जा रहा था । इसके परिचालन में अब और 01 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 29 जून को भी चलाने का निर्णय लिया गया है ।

 

4. गाड़ी संख्या 01118 दानापुर-सीएसएमटी, मुंबई स्पेशल ट्रेन

 

दानापुर-सीएसएमटी, मुंबई बीच गाड़ी संख्या 01118 दानापुर-सीएसएमटी, मुंबई स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 19 जून तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को किया जा रहा था । इसके परिचालन में अब और 01 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 30 जून को भी चलाने का निर्णय लिया गया है ।

 

5. गाड़ी संख्या 05616 गुवाहाटी-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन

 

– गुवाहाटी और उदयपुर सिटी के बीच गाड़ी संख्या 05616 गुवाहाटी-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 25 जून तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 18 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 02 जुलाई से 29 अक्टूबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है ।

 

6. गाड़ी संख्या 05615 उदयपुर सिटी-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन

 

उदयपुर सिटी और गुवाहाटी के बीच गाड़ी संख्या 05615 गुवाहाटी-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 28 जून तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 18 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 05 जुलाई से 01 नवंबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है ।

 

7. गाड़ी संख्या 05762 कटिहार-रांची स्पेशल ट्रेन

 

कटिहार और रांची के बीच गाड़ी संख्या 05762 कटिहार-रांची स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 29 जून तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 17 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 06 जुलाई से 26 अक्टुबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है ।

 

8. गाड़ी संख्या 05761 रांची-कटिहार स्पेशल ट्रेन

 

रांची और कटिहार के बीच गाड़ी संख्या 05761 रांची-कटिहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 30 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 17 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 07 जुलाई से 27 अक्टूबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है ।

 

9. गाड़ी संख्या 05734 कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन

 

कटिहार और अमृतसर के बीच गाड़ी संख्या 05734 कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 01 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 17 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 08 जुलाई से 28 अक्टूबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है ।

 

10. गाड़ी संख्या 05733 अमृतसर-कटिहार स्पेशल ट्रेन

 

अमृतसर और कटिहार बीच गाड़ी संख्या 05733 अमृतसर-कटिहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 03 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 17 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 10 जुलाई से 30 अक्टूबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!