Wednesday, November 27, 2024
Issues Problem NewsPatnaSamastipur

नल जल योजना में 1.20 करोड़ रुपए गबन मामले में पूर्व मुखिया और वार्ड पार्षद गिरफ्तार,भेजे गए जेल

नल जल योजना ।मुजफ्फरपुर ज़िले के सकरा थाना क्षेत्र के सिराजाबाद पंचायत में नल जल एवं नली-गली योजना में 1.20 करोड रुपए के गबन के मामले में पुलिस ने पूर्व मुखिया सरिता कुमारी और वार्ड सदस्य उमेश साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में तत्कालीन पंचायत सचिव मोहम्मद इम्तियाज ने सकरा थाना में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के पत्रांक 110 दिनांक 18/11/22 के आलोक में प्राथमिकी हेतु लिखित आवेदन दिया था। आवेदन के आलोक में सकरा थाना में कांड संख्या 631/22 दिनांक 25/11/22 को तत्कालीन मुखिया सरिता कुमारी एवं 5 वार्डों के वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी।

 

कोर्ट में आरोपी को ले जाती पुलिस
इस मामले में जनसेवक सह पंचायत सचिव मोहम्मद इम्तियाज अहमद सिद्दीकी ने डीपीआरओ के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि वार्ड संख्या तीन के वार्ड सदस्य विन्देश्वर माझी ने 35 लाख, वार्ड संख्या 10 के समीना खातून, रोशन खातून 17 लाख, वार्ड संख्या 11 के उमेश साह एंंव धनजय कुमार ने 14लाख, वार्ड संख्या 12 के रामेश्वर राय एवं राजेश राय ने 29.50 लाख, वार्ड संख्या 17 के देवेंद्र राय एवं मुकेश कुमार यादव ने 23.50 लाख की निकासी नल जल योजना एवं गली-नली योजना के कार्य के लिए किया था।

इस मामले में वार्ड सदस्य, वार्ड सचिव एवं पूर्व मुखिया के द्वारा प्रखंड कार्यालय में अभीश्रव जमा नहीं कराया गया। हालांकि दर्जनों बार इससे संबंधित प्रखंड की ओर से पत्राचार किया गया, लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई।

पुलिस गिरफ्त में पूर्व मुखिया
डीएम प्रणव कुमार के आगमन पर पंचायत के लोगों के द्वारा यह आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत की थी। जिसमें कहा गया था कि वार्ड सदस्य, वार्ड सचिव एवं पूर्व मुखिया के द्वारा धरातल पर कार्य न करा कर राशि का गबन किया है। डीएम प्रणव कुमार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद मोहन को जांच का आदेश दिया था।जांच उपरांत पंचायत के पांच वार्डों में कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया। वहां का अभिश्रव भी जमा नहीं किया गया। पंचायत सचिव इम्तियाज अहमद सिद्दीकी ने 1.20 करोड़ रुपए के लगभग गबन की आशंका जताई। इसकी जांच कराई गई।

जांच उपरांत बीपीआरओ के आदेशानुसार सकरा थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया था। बताया जाता है कि पंचायत में मुख्यमंत्री नल जल एवंं नली-गली योजना में वार्ड सदस्य एवं मुखिया के द्वारा लूट मचाई गई। इस मामले में वार्ड संख्या 13 के वार्ड सचिव मुकेश कुमार को सकरा पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

पूरे मामले पर सकरा थाना अध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि नल जल योजना में गबन मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही थी। इसी क्रम में पूर्व मुखिया और वार्ड सदस्य को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!