समस्तीपुर;सीएससी से मिल रही कानूनी सलाह,टेली लॉ योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे मे दिया जानकारी
समस्तीपुर;मोरवा प्रखण्ड के सोंगर में सीएससी जिला प्रबंधक विकाश कुमार द्वारा टेली लॉ योजना, ग्रामीण ई स्टोर, कृषि सेवा, पेंशन केवाईसी, किसान सम्मान एवं मानधन, आयुष्मान भारत, भू लगान भुगतान, बिजली बिल भुगतान, बैंकिग, बीमा सेवा सहित अन्य सेवा के प्रति जागरुक किया गया।
टेली-लॉ से मिलने वाली मोबाइल पर कानूनी सलाह के प्रति लोगों को विशेष रुप से जागरूक करते हुए जिला प्रबंधक ने कहा कि भारत सरकार के कानून मंत्रालय तले न्याय विभाग एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत गरीब, असहाय, वंचित, पीड़ित, हाशिये पर बैठे लोगों तथा सुदूर इलाकों में रहने वाले आमजन तक कानूनी सलाह सीएससी के माध्यम से सूचना और संचार तकनीक के इस्तेमाल से अनुभवी वकीलों का वीडियो कॉम्फ्रेसिंग या मोबाईल के माध्यम से जरूरतमंद लोगों से संवाद कराया जाता हैं।
कोई भी नागरिक, टेली लॉ योजना के तहत अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र से मुफ्त पंजीकरण करा घर बैठे वरिष्ठ वकीलों से जमीनी मामले, दहेज, पारिवारिक विवाद, तलाक, घरेलू हिंसा, एफआईआर, बाल श्रम, बाल विवाह इत्यादि मामलों में निःशुल्क कानूनी सलाह या जानकारी ले सकता है। मौके पर सीएससी संचालक पंकज कुमार के अलावा अन्य ग्रामीण उपस्थित रहें।