Monday, November 18, 2024
Samastipur

उत्तर बिहार के जिलों में 48 घंटे में बारिश के आसार, आकाशीय बिजली के साथ चल सकती है तेज हवा

उत्तर बिहार ।ग्रामीण कृषि मौसम सेवा विभाग पूसा व भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से मंगलवार को आगामी 21-25 जून का मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया। जिसके अनुसार पूर्वानुमानित अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में मौसम में बदलाव आ सकता है। अगले 24 घंटे में उत्तर बिहार के अधिकांश स्थानों में हल्की से माध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं आकाशीय बिजली के साथ तेज हवा चल सकती है। बताया गया कि इस दौरान 10-12 किलोमीटर की रफ्तार से आगामी दो दिनों तक पछिया व उसके बाद पुरवा हवा चलने की संभावना है। इस अवधि में अधिकतम तापमान 36-38 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 75-80 व दोपहर में 40-45 फीसदी रहने की संभावना है। बताया गया कि इस दौरान उत्तर बिहार के जिलों में लोगों को हीट वेव व लू से राहत मिलेगी। वहीं सुबह-शाम आकाश में बादल छाए रहेंगे। इस बीच मंगलवार को अधिकतम तापमान 38.2 व न्यूनतम 24.6 डिग्री रहा।

किसान खड़ी फसलों में नमी के लिए करें सिंचाई : वैज्ञानिक
वैज्ञानिक ने उच्च तापमान व अनावृष्टि को देखते हुए खड़ी फसलों में नमी की कमी दूर करने के लिए बारिश नहीं होने तक सिंचाई करने की सलाह दी है। वहीं खरीफ प्याज की नर्सरी गिराने, बरसाती सब्जी की बुआई के लिए खेत तैयार करने, आम व लीची लगाने के लिए खोदी गई जमीन में खाद देने, लीची के बागान में जोताई कर खाद देने व पशु चारा के लिए ज्वार, बाजरा व मक्का की बुआई करने की सलाह दी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!