दलसिंहसराय T10 क्रिकेट टूर्नामेंट कप पर त्रिमूर्ति डेयरी ने जमाया कब्जा,राजकुमार को मिला बेस्ट बैट्समैन का खिताब
दलसिंहसराय के छत्रधारी इंटर स्कूल मैदान में चल रहे दलसिंहसराय टी टेन डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन वन के चैंपियन टॉफी पर त्रिमूर्ति डेयरी स्ट्राइकर्स ने कब्जा जमा लिया.फाइनल मैच का आयोजन नाईट मैच के रूप में रविवार की रात्रि किया गया था।
जिसमें त्रिमूर्ति स्ट्राइकर्स की भिड़ंत रणवीर इलेवन शंकर चौक से हुआ. टॉस जीतकर त्रिमूर्ति डेयरी ने निर्धारित 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 96 रन बनाये. त्रिमूर्ति के बैट्समैन राजकुमार ने 36 रन,रविश राणा 19 रन एवं दीपक सोलंकी ने 16 रन बनाए.इनके विरुद्ध गेंदबाजी करते हुए प्रकाश ने 4,अभिषेक ने 2 एवं नज़ारे, नियाज़ और राजा ने 1-1 विकेट लिया.
जवाब में लक्ष्य पूर्ण करने उतरे रणवीर 11 की टीम 10 ओवर की समाप्ति पर 8 विकेट खोकर 74 रन पर सिमट गई. इस प्रकार त्रिमूर्ति 22 रनों से फाइनल मैच जीतकर टूर्नामेंट की विजेता बनी।
रणवीर के बल्लेबाज राजू स्टार ने 21 रन और कलीम अशरफ ने 19 रन बनाये जबकि इनके विरुद्ध गेंदबाजी में कुंदन, नितेश, विक्रम को 2-2 विकेट एवं भज्जी और करण को 1-1 विकेट लिया. मैच के बेस्ट प्लेयर राजकुमार घोषित किये गए. वहीं नज़ारे को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट,राजकुमार को बेस्ट बैट्समैन,प्रकाश को बेस्ट बॉलर घोषित किया गया।
विजेता टीम को ट्रॉफी एवं इनामी राशि उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया.वहीं उपविजेता टीम को डॉ.विवेक दत्त एवं कुणाल सोनी ने ट्रॉफी एवं इनामी राशि सौंपा.अतिथि के रूप में गोविंद कुमार, अमरेश साहनी, नफीस सोहैल, जमील अख्तर, दयालु महतो आदि उपस्थित थे. मैच में अंपायर के रूप में दिनेश सोलंकी एवं शशि चौधरी थे.स्कोरिंग ऋषि ने किया।
वहीं गुरुदेव कुमार पटेल एवं शशि चौधरी की कमेंट्री ने देर रात हुए इस मैच में दर्शकों को बांधे रखा.कार्यक्रम का संचालन कुणाल मणि द्वारा किया गया. मौके पर प्रियवन्त कुमार चौधरी, नवाब जिलानी, अमित सहाय, दयानंद रजक, उमेश राय, विकास पंकज, अभिलाष गौतम, शौर्यवन्त चौधरी, अनीश मैक्सवेल, रवि कुमार, संतोष कुमार, सुमन कुमार, ऋषभ कुमार, नीरज कुमार, माधव, प्रखर कर्ण सहित सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे.