बेगूसराय में साईं की रसोई में विकास वैभव ने गरीबों को कराया भोजन
बेगूसराय। कल शाम साईं की रसोई में बिहार के तेज तर्रार सीनियर आईपीएस अधिकारी विकास वैभव पहुंचे। उन्होंने रसोई में शामिल हो रसोई के कार्यों को बारीकी से समझ आगे तक चलने की शुभकामनाएं दी । सीनियर आईपीएस विकास वैभव ने रसोई के कार्यों से प्रभावित हो युवाओं के द्वारा चलाये जा रहे मुहिम की भूरी भूरी प्रशंसा की । साथ में मौजूद प्रभाकर कुमार राय व ब्रजेश कुमार ने बताया कि किसी मुहिम को शुरू करना आसान है लेकिन उसे निरन्तर 4 सालों तक प्रतिदिन ससमय चलाना कठिन और इस कठिन कार्य में तन्मयता के साथ टीम साईं की रसोई लगी हुई है , जो निश्चितरूपेन धन्यवाद के पात्र हैं । बिहार के तेज तर्रार वरिष्ठ आईपीएस विकास वैभव ने कहा बेगूसराय में लगातार 4 सालों से बेगूसराय के ही ऊर्जावान युवाओं द्वारा संचालित साईं की रसोई में आज जाने का मौका मिला।
सिटी रिपोर्टर|बेगूसराय बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु की अध्यक्षता में शनिवार को विभागीय बैठक आयोजित की गई। परिसदन आयोजित उक्त बैठक में अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा की 6-14 वर्ष के बच्चे से बाल श्रम कराना एवं 14 से 18 वर्ष तक खतरनाक नियोजन में काम लेना कानूनन दंडनीय अपराध है। साथ ही कहा कि प्रभावशाली व्यक्ति ईट भट्ठा मालिक, घर प्रतिष्ठान, दुकान एवं कारखाने में ऐसे बच्चों से काम करवाते पकड़े गए तो 20 हजार से 50 हजार तक का आर्थिक जुर्माना एवं 2 साल की सजा हो सकती है। बैठक में अध्यक्ष ने कहा कि श्रमिकों को श्रम संसाधन विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराकर सरकार द्वारा मिलने वाली सभी लाभकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। जिससे बच्चों को फायदा होगा।