समस्तीपुर;नंबर बदलकर शराब कारोबारी को झारखंड भेजने का था प्लान,थाना के सामने से गायब ट्रक बरामद,तीन गिरफ्तार
समस्तीपुर जिले के हलई ओपी के सामने से गायब ट्रक पुलिस ने सरायरंजन थाना क्षेत्र के भागवत पुर सरैया के पास एक लाइन होटल के निकट बरामद कर लिया गया। साथ ही इस मामले में पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
बताया गया कि इस ट्रक को बदमाश झारखंड के शराब कारोबारियों को सौंपने वाले थे। पुलिस को चकमा देने के लिए ट्रक को नया लुक दे दिया गया था। ट्रक पर फर्जी नंबर लगाए गए थे।
वहीं इसका रंग रोगन भी किया गया था।हालांकि पुलिस ने चेचिस के आधार पर इसे बरामद करने में सफलता पाई। इस मामले में गिरफ्तार बदमाश की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के जितवारपुर कुंभरा गांव के अशोक कुमार, वैशाली जिले के पातेपुर थाने के मऊ गांव के राजीव कुमार और सरायरंजन थाना क्षेत्र के ही भागवत पुर गांव के रोशन कुमार को गिरफ्तार किया है।
6 जून की रात से गायब हो गया था ट्रक
एसपी विनय तिवारी ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया कि इस ट्रक को गत वर्ष नवंबर महीने में शराब के साथ जब्त किया गया था शराब को अन लोड करने के बाद ट्रक को चकलाल शाही चौक पर एक होटल के पास सड़क किनारे लगा दिया गया था। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि उक्त ट्रक 7 जून की सुबह से गायब है। जिसके बाद इस मामले में पटोरी के डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी अभियान शुरू किया गया।
शराब कारोबारी को सौंपने वाले थे बदमाश
एसपी विनय तिवारी ने बताया कि ट्रक की चोरी करने वाले झारखंड के शराब कारोबारियों को सौंपने वाले थे। शराब कारोबारियों के ही कहने पर उक्त लोगों ने इस चोरी कांड को अंजाम दिया था।
जानकारी देते एसपी
एसपी विनय तिवारी ने बताया कि चोरी की घटना उजागर होने के बाद आसपास लगी सीसीटीवी फुटेज खंगाल गया , जिससे यह अंदाजा हो गया कि ट्रक को बदमाश ज्यादा दूर नहीं ले जा पाए हैं ट्रक आठ 10 किलोमीटर के अंदर ही रखा हुआ है इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि भागवत पुर सरैया लाइन होटल के पास उक्त ट्रक का नंबर बदलकर और रंग रोगन कर उसे झारखंड के एक शराब कारोबारी को सौंपा जाने वाला है जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर ट्रक को बरामद कर लिया।
गत वर्ष नवंबर में शराब के साथ जब्त हुआ था ट्रक
यहां बता दें कि वह ट्रक को गत वर्ष नवंबर महीने में करीब 500 लीटर विदेशी शराब के साथ जप्त किया गया था शराब की पेशियों को थाने में अनलोड करने के बाद ट्रक सड़क किनारे लगाया गया था क्योंकि थाना में वाहन लगाने की जगह नहीं है जिस कारण ट्रक को बाहर रखा गया था इसी का फायदा बदमाशों ने उठाया।