Monday, November 25, 2024
CareerSamastipur

समस्तीपुर की बेटी साक्षी ने एक्जीक्यूटिव इंजीनियर बनी,वही पिछले साल गेट मे ऑल इंडिया 18 रैंक पर रही थी

समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड अंतर्गत गंगसारा पंचायत के अहमदपुर निवासी पंकज कुमार सिंह की पुत्री साक्षी कुमारी ने एनटीपीसी में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के पद पर आसीन होकर अपने गांव तथा जिले का नाम रौशन किया है। साक्षी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा गांव के ही सरकारी विद्यालय से ही प्राप्त की थी।

उसने दसवीं की पढाई पब्लिक स्कूल खालिसपुर सीबीएसई बोर्ड से की। बारहवीं की पढाई सी.बी.एस.ई बोर्ड पब्लिक स्कूल पटना से की। आई.आई.टी क्वालीफाई करने के बाद बी-टेक एन.आई.टी राउरकेला ओडिशा से की। उसने 2022 में गेट क्वालीफाई की थी जिसमें ऑल इंडिया रैंक 18 आया था। जानकारी के अनुसार साक्षी तीन भाई-बहन हैं, जिसमें साक्षी का स्थान दूसरे नंबर पर है। बड़ा भाई सुशांत भी सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी से बीटेक किया है तथा छोटा भाई सुयोग आईआईटी क्वालीफाई करके आईआईटी संस्थान में बीटेक कर रहा है।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!