Friday, November 22, 2024
TechnologyNew To India

itel S23 Launch ;आ रहा सबसे सस्ता स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और 5000 mAH की बैटरी के साथ

itel S23 Launch Date: हमारे देश में विभिन्न आय वर्ग के लोग निवास करते हैं, जिनकी जरूरतें अलग-अलग हो सकती हैं। ऐसे मोबाइल निर्माता कंपनियाँ अपने ग्राहकों की जरूरतों और बजट का खास ख्याल रखती हैं, ताकि उनका प्रोडक्ट आसानी से बिक जाए और हर व्यक्ति स्मार्टफोन चलाने का एक्सपीरियंस ले सके।

ऐसे में itel देश में बजट फ्रेंडली स्मार्ट फोन लॉन्च करने वाली एक शानदार कंपनी है, जो जल्द ही itel S23 नामक फोन को बाज़ार में उतारने की तैयारी कर रही है। कंपनी का दावा है कि itel S23 एक बजट फ्रेंडली स्मार्ट फोन होगा, जो शानदार लुक और एडवांस फीचर्स से लेस है।

itel S23 के फीचर्स और कीमत
इस स्मार्ट फोन में 6.6 इंच की डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रिफ्रेश रेट 90 Hz होगा। वहीं itel S23 में वॉटरड्रॉप नॉच दिया जाएगा, जो डिस्प्ले और फ्रंट कैमरा की सिक्योरिटी के लिए जरूरी है। इसके अलावा मोबाइल फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसमें फ्लैश लाइट और असिस्टेंट स्नैपर की सुविधा मौजूद है।

itel S23 में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 10 वॉट के फास्ट चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है। इस स्मार्ट फोन में 8 GB फिजिकल रैम और 8 GB वर्जुअल रैम मौजूद है, जबकि फोन में 128 GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है। खबरों की मानें तो itel S23 की कीम 8 से 9 हजार रुपए के बीच होगी, जिसमें ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन मिल सकता है।

itel S23 स्मार्टफोन में 3.5mm का ऑडियो जैक, माइक्रोफोन और यूएसबी-सी पोर्ट मौजूद है, जबकि इसमें एक स्पीकल ग्रिल भी लगा है। इसके अलावा itel S23 में साइड वॉल्यूम और पावर बटन मिलता है, जबकि इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसा एडवांस फीचर भी दिया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!