दलसिंहसराय;दिल्ली में बैठी बीजेपी की सरकार RSS की सरकार है,उसी के इशारे पर सरकार काम करती:अमरजीत कौर
दलसिंहसराय के सीएच स्कूल में शुक्रवार को एटक का 23 वां राज्य सम्मेलन का आयोजन किया गया.इससे पहले एटक कार्यालय पर झंडोत्तोलन राष्ट्रीय महासचिव अमरजीत कौर ने किया.जिसके बाद एक जुलूस एटक सचिव अमरजीत कौर ,सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडे, रामनरेश पांडे,सुरेंद्र सिंह मुन्ना,विनोद कुमार समीर, राम बिलास शर्मा, शंकर राम,शंभू कुमार चौधरी के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. जुलूस नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के प्रतिमा स्थल पर पहुँच फूल माला पहनकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.उसके बाद शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए जुलूस छात्रधारी इंटर विद्यालय के प्रांगण में मुख्य समारोह स्थल पर पहुंची.जँहा पर एक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता बीड़ी मजदूर के नेता मो. यूनुस अंसारी एंव मंच संचालन विनोद कुमार समीर ने किया।
सभा को एटक की राष्टीय सचिव अमरजीत कौर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी मजदूरों को एक होना होगा.अगर आज एक नही हुए तो आने वाले समय मे मोदी सरकार मजदूरों को कुचल देगी.दिल्ली में बैठी बीजेपी की सरकार बीजेपी नही आरएसएस की सरकार है.आरएसएस के इशारे पर सरकार काम करती है.बीजेपी वोटो के लिए हिन्दू मुस्लिम के बीच नफरत फैलाने का काम कर रही है.15 लाख रुपये ,हर साल 2 लाख रोजगार, किसानों की आमदनी दुगनी सभी वादे जुमले थे.देश कर्जे में डूबा हुआ है और सरकार पब्लिक सेक्टर को बेच रही है.मजदूर हमेशा आगे रहते है.लड़ाई लड़ने को लेकर इसलिए देश मे मजदूर कोड को खत्म कर दिया जा रहा है.कामो के घण्टे को बढ़ाया जा रहा है।
ऐसी सरकार को आने वाले समय मे उखाड़ फेंकने का काम करे.तीन दिवसीय सम्मेलन के प्रथम दिन सभा को पूर्व एमएलसी उषा सहनी,गजनफर नवाब, विधायक अजय कुमार,राम चंद्र महतो,जानकी पासवान,राम बिलास शर्मा,शंकर राम,पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह,पूर्व विधायक अवधेश राय,सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना,शंभू कुमार चौधरी,पवन कुमार आजाद,अनिल प्रसाद,सुधीर कुमार देव सहित कई लोगो ने किया.सभा मे सैकड़ो की संख्या में मजदूर किसान मौजूद थे।