Wednesday, January 15, 2025
Patna

उम्मे कुलसूम ने नीट परीक्षा मे आल इंडिया मे 2722 रैंक लाकर हुई सफल

 हुटपा हजारीबाग गांव की उम्मे कुलसूम ने नीट परीक्षा मे आल इंडिया मे 2722 रैंक लाकर अपने गांव का नाम रोशन किया है।

उम्मे कुलसूम ने पहले प्रयास में नीट की परीक्षा पास की है ।उन्हें 2722 रैंक इंडिया आया है.उन्होंने बताया कि उन्होंने परिवार और शिक्षक के सहयोग से उनका चयन हो पाया है ,उन्होंने दसवीं की परीक्षा माउंट लिट्रा स्कूल और बारहवीं सैंट अगस्टाइन स्कूल से पास की है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!