Monday, November 25, 2024
CareerEducationPatnaSamastipur

BPSC teacher recruitment Application;1.70 लाख टीचर्स की होगी बहाली, आज से ऑनलाइन आवेदन शुरु,12 जुलाई तक ही कर सकते है अप्लाई

BPSC teacher recruitment Application; बिहार में शिक्षक अभ्यर्थियों का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति परीक्षा की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शिक्षक अभ्यर्थी 15 जून यानी गुरुवार से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 12 जुलाई तक चलेगी।

 

 

अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 19, 20, 26 और 27 अगस्त को किया जाना है। रिजल्ट दिसंबर तक आएगा।

 

कितना लगेगा आवेदन शुल्क

 

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए और सामान्य वर्ग के पुरुष और अन्य के लिए 750 रुपए तय किया गया है। अपीयरिंग कैंडिडेट को भी इस परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। 31 अगस्त 2023 तक जिन छात्रों की पात्रता परीक्षा हो जायेगी, लेकिन रिजल्ट नहीं आया है। उन अभ्यर्थियों को शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा।

 

अपीयरिंग कैंडिडेट को शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में शामिल होने के लिए अंडरटेकिंग देना पड़ेगा। इसमें यह बताना होगा कि उनकी पात्रता परीक्षा निर्धारित तिथि तक संपन्न हो जाएगी। यह अवसर बीएड, डीएलएड, सीटेट, बीटेट और एसटेट जैसे पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को मिलेगा।

 

इन पदों पर होगी भर्ती

 

कक्षा 1 से 5 तक के लिए- 79,943 पद

 

कक्षा 9-10 के लिए- 32,916 पद

 

कक्षा 11-12 के लिए- 57,602 पद

 

किस वर्ग के शिक्षक को कितनी मिलेगी सैलरी

 

प्राइमरी स्कूल (क्लास 1 से 5)

 

वेतनमान :- मूल वेतन 25,000/- प्रतिमाह और अन्य भत्ते। स्थायी एवं नई पेंशन योजना के नियमानुसार।

 

मिडिल स्कूल (क्लास 9 से 10)

 

वेतनमान :- मूल वेतन 31,000/- प्रतिमाह और अन्य भत्ते। स्थायी और नई पेंशन योजना के नियमानुसार।

 

हायर सेकेंडरी स्कूल (क्लास 11 से 12)

 

वेतनमान : मूल वेतन 32,000/- प्रतिमाह और अन्य भत्ते। स्थायी और नई पेंशन योजना के नियमानुसार।

 

माध्यमिक, उच्च माध्यमिक के लिए NCERT आधारित होगा सिलेबस

 

प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक अभ्यर्थियों को NCERT के सिलेबस पर आधारित पुस्तकों को पढ़ाना होता है। लिहाजा उनकी नियुक्ति परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न इनसे ही होंगे। राज्य के विद्यालयों में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का सिलेबस मूल रूप से NCERT के सिलेबस पर आधारित है। इससे माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक नियुक्ति के लिए NCERT के सिलेबस पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।

 

एक पद के लिए एक ही मुख्य परीक्षा की तैयारी करनी पड़ेगी। जिन अभ्यर्थियों ने 2 पद के लिए आवेदन दिया है, उन्हें दो पेपर की तैयारी करनी होगी। जिस विषय से पात्रता परीक्षा पास की है, उसी विषय में फॉर्म भर सकते हैं। केवल अकाउंटेंसी समेत तीन पार्ट हैं, जिसमें किसी पार्ट को लेने वाले आवेदन कर सकते हैं।

 

मुख्य परीक्षा में 150 की बजाए 120 प्रश्न ही पूछे जाएंगे

 

पहले परीक्षा फॉर्मेट में मुख्य परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाते थे, जिन्हें 2 घंटे के समय में हल करना था। अब भी समय 2 घंटे का ही है, लेकिन प्रश्नों की संख्या घटाकर 120 कर दिया गया है। पहले 150 में 100 प्रश्न नॉलेज बेस्ड और 50 प्रश्न सामान्य ज्ञान से पूछे जाते थे। अब 120 में 80 प्रश्न सामान्य ज्ञान से पूछे जायेंगे।

 

अलग-अलग होगा कट ऑफ डेट

 

जारी विज्ञापन के अनुसार अभ्यर्थियों की उम्र और योग्यता के लिए अलग-अलग कट ऑफ डेट होगी। उम्र के लिए 1 अगस्त 2023 और योग्यता के लिए 31 अगस्त 2023 कट ऑफ डेट होगी। आरक्षण प्रमाण पत्र, इडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र और मूल निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन के समय ही देना होगा।

 

कंप्यूटर टीचर के लिए बीएड जरूरी नहीं

 

कक्षा 11 और 12 में कंप्यूटर शिक्षक बनने के लिए बीएड की अनिवार्यता नहीं है। विषयवार शिक्षक की पात्रता पर शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2023 के प्रावधान को सोमवार को संशोधित कर दिया है। इसके साथ ही नियोजित शिक्षकों और टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण फ्रेश अभ्यर्थियों की एक साथ परीक्षा होगी। पंचायत व नगर निकायों में नियोजित शिक्षकों के लिए अधिकतम उम्र सीमा का बंधन नहीं है। टीईटी और एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में 10 वर्षों की छूट दी जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!