Sunday, November 24, 2024
Vaishali

डीएम के आदेश  पर  सीएस ने दिया एकमुश्त राशि वसूलने का निर्देश।

लखीसराय।जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ विनोद प्रसाद सिन्हा की ओर से जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिला स्वास्थ्य विभाग में पदस्थापित संविदा कर्मियों द्वारा मनमाने ढंग से मानदेय व वेतन का लाभ लेने के मामलों का जांचोपरांत सभी संबंधित कर्मियों से एकमुश्त राशि वसूलने का निर्देश दिया  है। संबंधित मामलों की सूचना सिविल सर्जन की ओर से जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुधांशु शेखर को दी गई। तत्पश्चात जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुधांशु शेखर की ओर से इस बावत में परिवाद दाखिल कर्ता लोदिया निवासी कमल किशोर सिंह को जिला लोक शिकायत निवारण प्राधिकार के माध्यम से संबंधित कर्मियों से राशि की वसूली किए जाने से संबंधित पत्र जारी किए जाने की सूचना दी गई है।

 

विदित हो कि इसके पूर्व लोदिया निवासी समाजसेवी कमल किशोर सिंह के द्वारा इस मामले को लेकर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष परिवाद पत्र दाखिल किया गया था ।उक्त दायर परिवाद के आलोक में जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं सिविल सर्जन की ओर से इस बाबत में समुचित जवाब दिया प्राधिकार में दाखिल किया गया।इसके पश्चात लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी की ओर से मामले का निपटारा कर दिया गया। दूसरी ओर जिले में मानदेय भुगतान गड़बड़ी मामले का भी पटाक्षेप हो गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!