बाबा बागेश्वर की भक्ति में रमा बिहार;कथावाचन के बाद गजबे बढ़ा क्रेज, पटनाइट्स हुए दीवाने
बाबा बागेश्वर .पटना : बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री भले ही कथावाचन कर पटना से चले गए हों लेकिन पटनाइट्स के बीच उनका क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। बाबा की दीवानगी पटनाइट्स पर इस कदर हावी है कि लोग उन्हें भगवान मानकर पूजने लगे हैं। टीवी और मोबाइल पर उनके प्रवचन को देखने और सुनने की होड़ लगी है।
दरअसल पटना के पूजा पथ के दुकानों में इन दिनों बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री की तस्वीरों की डिमांड काफी बढ़ गई है। कई लोग उनकी तस्वीरों को अपने अपने घरों में लगा रहे हैं। दुकानदारों ने बताया कि जब से बाबा नौबतपुर आये है तब से ही उनकी फोटो की डिमांड बढ़ गई है। साथ ही बजरंगबली की भी फोटो की डिमांड बढ़ गई है। हर दिन 6 से 7 फोटो बिक जा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग खुद ही गूगल से फोटो निकाल कर ला रहे हैं और उसे फ्रेमिंग करवा रहे हैं।