Saturday, November 23, 2024
Samastipur

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर डीएम ने बाल श्रम रोकने हेतु हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को किया रवाना

लखीसराय। विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में सोमवार को समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को बाल श्रम रोकने हेतु आम जनों में जागरूकता फैलाने के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी  अमरेंद्र कुमार  द्वारा रवाना किया गया। इस अवसर पर  अनुमंडल पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।मौके पर बाल श्रम उन्मूलन हेतु जिलाधिकारी  द्वारा चलाया गया हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।इस बीच जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला बाल श्रम टास्क फोर्स  बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी मौजूद थे । बैठक में जिलाधिकारी  द्वारा यह निर्देश दिया गया कि इस जिले को बाल श्रम मुक्त जिला बनाने हेतु आवश्यक कार्रवाई किया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी  द्वारा इस जिले में तीन पंचायत चौरा राजपुर   ,बुधोली बनकर एवं उरैन का चयन किया गया ।  जिसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं लाभ आम जनों तक पहुंचाने हेतु कैम्प का आयोजन किया जाएगा।बाल श्रम से मुक्त बालकों के उत्थान हेतु भी सभी संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!