Sunday, November 24, 2024
EducationSamastipur

दलसिंहसराय में मासिक परीक्षा का परिणाम सह सम्मान समारोह में वैष्णवी एवं स्वर्णा आई प्रथम,किया गया सम्मानित

दलसिंहसरायशहर के मेन बाजार स्थित कैरियर वर्ल्ड काली स्थान दलसिंहसराय में मासिक का परीक्षा का परिणाम सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ मां सरस्वती की आराधना कर, दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का उद्घाटन लोक प्रसिद्ध नेत्री स्वीटी प्रिया , समस्तीपुर जिला परिषद क्षेत्र संख्या 27 की जिला परिषद सुनीता शर्मा ,सक्सेस मिशन स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर रामसेवक सिंह ,शिक्षाविद शंभू कुमार शर्मा ,भारत के प्रख्यात चित्रकार मोहम्मद सुलेमान, दलसिंहसराय के फिजिक्स के प्रख्यात शिक्षकों में शुमार पाली भरद्वाज ,विक्रम झा ने किया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात समकालीन चित्रकार मोहम्मद सुलेमान ने किया ।उसके बाद कैरियर वर्ल्ड कॉमर्स क्लास द्वारा आयोजित मासिक जांच परीक्षा परिणाम सम्मान समारोह में 12वीं कक्षा की वैष्णवी एवं स्वर्णा प्रथम सुरुचि कुमारी को द्वितीय एवं अदितिआनंद को तृतीय स्थान प्राप्त हुए।11th में कशिश भारती को प्रथम खुशी सोनी को द्वितीय एवं रिया कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुए। इन सभी को संस्था के द्वारा ट्रॉफी सर्टिफिकेट एवं आर्थिक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।और साथ ही साथ इन सभी के मम्मी ,पापा को भी सम्मानित किया गया।

जिसमें वैष्णवी के बहन तनीषा गुप्ता को, स्वर्णा के मामी वीणा देवी, सुरुचि की मम्मी पूजा देवी ,अदिति की मम्मी शालिनी आनंद, कशिश की मम्मी रजनी देवी खुशी की मम्मी मुन्नी देवी एवं पिता रंजीत सोनी , रिया की मम्मी गुड़िया देवी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध गायक विक्रम झा एवं नेहा राज द्वारा गीत गायकी की गई। इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों एवं सभी बच्चों के माता पिता को दुपट्टा एवं जीवनदायिनी जन जीवन हरियाली देकर सम्मानित किया गया।


साथ ही साथ कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों के द्वारा जनजीवन हरियाली के अंतर्गत कैरियर वर्ल्ड कैंपस में वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम का संचालन गुरुदेव पटेल ने किया ।धन्यवाद ज्ञापन संस्था के व्यवस्थापक उत्सव जायसवाल ने किया ।इस कार्यक्रम में प्रवीण कुमार, सतीश कुमार ,मनीष ,तनीषा अनुष्का, मनीषा, मोनी, सुरुचि, तनु, ऋतिक ,आशीर्वाद ,सुमित ,ऋषभ रवि ,अमित ,अनुराग हर्ष तनु पूजा आयुष झा निकेत एवं सैकड़ों बच्चे शामिल हुए।

error: Content is protected !!