Sunday, November 24, 2024
EducationPatnaSamastipur

SP विनय तिवारी ने समस्तीपुर साइबर थाने का किया उद्घाटन,बिहार के 44 शहरों में एक साथ खुला 44 साइबर पुलिस थाना 

समस्तीपुर :साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए बिहार में समस्तीपुर सहित 44 शहरों में साइबर थाना खोला गया है।साइबर अपराध को रोकने के लिए पुलिस मुख्यालय के आदेश पर समस्तीपुर में साइबर थाना का उद्घाटन किया गया है। SP विनय तिवारी ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर साइबर थाने का उद्घाटन किया। समस्तीपुर में नया साइबर थाना, महिला थाना भवन के प्रथम तल्ले पर खोला गया है। इस थाने की जिम्मेदारी DSP अमित कुमार को दी गई है। वहीं DSP के अलावा SHO के रूप में इंस्पेक्टर कृष्ण प्रसाद समेत तीन अन्य इंस्पेक्टर भी यहां अनुसंधानक के रूप में मौजूद रहेंगे। वहीं तीन ASI, एक प्रोग्रामर और डेटा ऑपरेटर, एक चालक की भी नियुक्ति की गई है।

 

 

 

SP विनय तिवारी ने बताया कि बढ़ रहे साइबर अपराधों को देखते हुए गृह विभाग के आदेश पर समस्तीपुर जिले में भी साइबर थाने की शुरुआत कर दी गई है। जहां लोग ऑनलाइन ठगी, हैकिंग, पर्सनल डाटा का दुरुपयोग, बुलिंग, और ऑनलाइन थ्रेट जैसे मामलों से जुड़ी शिकायतें साइबर थाने में दर्ज करा सकते हैं। यहां DSP, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर समेत एक्सपर्ट की टीम मौजूद रहेगी जो सम्पूर्ण जिले में होने वाले साइबर क्राइम के मामलों का निष्पादन करेंगे और आम जनता के बीच मे साइबर क्राइम को लेकर जागरूक करने का भी कार्य करेंगे।

 

 

बिहार में 44 शहरों में साइबर पुलिस थाना !

 

साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए बिहार में 44 शहरों में साइबर थाना खोला गया है।साइबर क्राइम से जुड़े मामलों को लेकर यह पहल की गई है और कयास लगाया जा रहा है कि इससे साइबर क्राइम पर रोकथाम हो पाएगा। माना जा रहा है अब साइबर थाना खुलने से साइबर समस्याओं को सॉल्व करने में काफी सहूलियत होगी।

 

जल्द से ऐसे मामलों को सुलझाया जा सकेगा। बिहार पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि साइबर पुलिस थाना खोले जाने के बाद ऑनलाइन अकाउंट से पेमेंट निकालने, एटीएम फ्रॉड और सोशल मीडिया के माध्यम से किसी वारदात को अंजाम देने जैसे किसी भी साइबर क्राइम से जुड़े मामलों में अब पुलिस की एक्सपर्ट टीम काम करेगी।

 

इसके  साइबर क्राइम से जुड़े हर मामले में साइबर सेल की टीम अलग से इन्वेस्टिगेशन करेगी। जिस तरह से पूरे भारत में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं, उसको लेकर यह थाना कारगर सिद्ध  होगा। बताया जाता है कि  बिहार में भी साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में पुलिस को शिकायत देने पर कई सप्ताह या महीनों तक उन नंबरों या कंप्यूटर्स की डिटेल ही नहीं ली जाती है, जिन्हें अलग-अलग पुलिस थानों में दर्ज किया जाता है।

 

जांच के लिए साइबर सेल में भेजा जाता है। वहां से उस वारदात से जुड़े कंप्यूटर, मोबाइल नंबर का पता किया जाता है। इसमें कई दिनाें का समय लग जाता है, लेकिन अब साइबर क्राइम से जुड़े हर मामले को किसी भी पुलिस थाने में दर्ज करने के बाद यहां साइबर क्राइम पुलिस थाने में ट्रांसफर किया जाएगा। यहां आईटी, ऑनलाइन पेमेंट फ्रॉड, एटीएम फ्रॉड, ईमेल का इस्तेमाल करना, फेसबुक से जुड़े हर मामले की इन्वेस्टिगेशन यहां की जाएगी।

 

 

बिहार के पटना में पहला साइबर थाने का उद्घाटन पटना के आईजी राकेश राठी ने किया और बताया जाता है कि अन्य जिलों  में भी साइबर थाना काम करना शुरू कर दिया है।  पटना के बेली रोड में साइबर थाना खोला गया और जहां डीएसपी स्तर के अधिकारी को लगाया गया । सूत्रों का कहना है कि

 

इस अवसर पर पटना के आईजी ने लोगों से अपील किया कि जैसे ही आपके साथ साइबर फ्रॉड की जानकारी मिले आप तत्काल थाना में आकर इसका शिकायत दर्ज कराएं । बताया जाता है कि प्रत्येक साइबर थाने में एक डीएसपी, चार इंस्पेक्टर समेत कुल 15 पुलिसकर्मी की तैनाती की गई और साइबर पुलिस थाना का काम साइबर एफआईआर, अनुसंधान और छापेमारी करने के अलावा जागरूकता फैलाना का है

Kunal Gupta
error: Content is protected !!