Saturday, November 23, 2024
PatnaSamastipur

Weather News Updated: केरल में मॉनसून ने दिया दस्तक, बिहार में बारिश को लेकर आया बड़ा अपडेट

Weather News Updated: बिहार में पिछले 15 दिनों से लगातार भीषण गर्मी का कहर जारी है. राज्य के कई जिलों में उष्ण लहर और लू की स्थिति बनी हुई है. इस बीच लोगों के लिए राहत की खबर है कि गुरुवार (8 जून) को केरल से मॉनसून की शुरुआत हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार केरल में भी एक सप्ताह लेट मॉनसून आया है. बिहार में मॉनसून की मानक तिथि 13 जून थी तो इस हिसाब से 18 से 20 जून तक बिहार में मॉनसून की एंट्री हो सकती है.

 

 

मौसम विभाग के विशेषज्ञों ने बताया है कि आठ जून को केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में मॉनसून ने दस्तक दिया है. मॉनसून का करंट मन्नार की खाड़ी एवं दक्षिण, पश्चिम, मध्य और उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में आगे बढ़ा है. यही कारण है कि बिहार में मॉनसून मानक तिथि 13 जून के बजाय अब एक सप्ताह बाद पहुंचेगा. हालांकि मौसम विभाग ने 11 जून से प्री मॉनसून के तहत उत्तर बिहार के कुछ जिलों में बहुत हल्की वर्षा का अनुमान जताया है.

 

 

 

बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम?

 

 

दक्षिण बिहार के जिलों में अभी गर्मी से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग की ओर से आज शुक्रवार (9 जून) को राज्य के 26 जिलों में हीटवेव की चेतावनी दी गई है. इन 26 जिलों में से 10 जिलों की स्थिति बेहद खराब रहने वाली है. इन जिलों में भीषण गर्मी, उष्ण लहर और लू की स्थिति बनी रहेगी. इनमें 10 शहरों में राजधानी पटना भी शामिल है. 10 शहरों में पटना के अलावा भागलपुर, पूर्णिया, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सुपौल, अररिया, शेखपुरा, खगड़िया और कटिहार शामिल हैं. इन जिलों के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.

 

 

इसके अलावा जिन 16 जिलों में हीटवेव के साथ मध्यम उष्ण लहर और लू की स्थिति बनी रहेगी उनमें दरभंगा, जमुई, भोजपुर, औरंगाबाद शामिल हैं. बांका, नवादा, नालंदा, सीवान, समस्तीपुर, अरवल, जहानाबाद, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, वैशाली और सहरसा भी शामिल हैं.

 

 

रिकॉर्ड टूटा, पटना समेत तीन जिलों में 44 के पार तापमान

 

 

गुरुवार (8 जून) का दिन 2023 का सबसे ज्यादा गर्म दिन रहा और सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है. पूर्णिया में 43 साल का रिकॉर्ड टूटा है. पूर्णिया में 43.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. गुरुवार को 28 जिलों में 40 डिग्री से ऊपर तापमान रहा. तीन जिलों में 44 डिग्री से ऊपर तापमान रहा. सबसे अधिक तापमान खगड़िया में 44.5 डिग्री दर्ज किया गया तो दूसरे नंबर पर पश्चिम चंपारण का वाल्मीकि नगर रहा. यहां 44.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. तीसरे स्थान पर राजधानी पटना रहा. यहां का तापमान 44 डिग्री रहा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!