दलसिंहसराय की खबर:थाना रोड में बदमाशों ने साइकिल सवार से 1.5 लाख रुपए छीन कर हुआ फरार
दलसिंहसराय की खबर::दलसिंहसराय में एक बार फिर से बदमाश पूरी तरह बैखौफ हो चुके है । एक बाद एक अपराधिक घटनाओं का अंजाम दे रहे है । शुकवार की दोपहर थाना के महज कुछ दूरी पर मवेशी अस्पताल के पास पोस्ट ऑफिस से रुपए निकासी कर घर लौट रहे साइकिल सवार वृद्ध से बाइक सवार बदमाशो ने 1.5 लाख रुपए छीन लिया । इस संबध में वृद्ध गद्दोंवाजिदपुर गांव निवासी अनिल कुमार झा ने बताया की वह पोस्ट ऑफिस में जमा जमा राशि 1.5 लाख रुपए की निकासी कर घर लौट रहा था।
इसी दौरान थाना रोड स्थित मवेशी अस्पताल के पास बाइक सवार बदमाशो ने रुपए से भड़ा झोला छीन कर फरार हो गया । पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराया है । इस संबध में थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया की रुपए छीनने की सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
बताते चले कि इससे पहले भी शहर में फाइनेंस कर्मी से दो लूट की घटना हो चुकी है ।जिसमें शहर के भगवानपुर चकसेखु वार्ड संख्या 4 में पुलिसिया व्यवस्था को धता बतलाते हुए बदमाशों द्वारा बीते शुक्रवार को भारत फाइनेशियल इंक्लूजन बैंक के प्रबंधक आदित्य कुमार से हथियार के बल पर दस लाख रुपए लूट मामले में 48 घण्टे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।
वही प्रबंधक आदित्य कुमार द्वारा दिये गए आवेदन के आधार पर पुलिस ने तीन अज्ञात बाइक सवार पर एफआइआर दर्ज किया है.दिए आवेदन में उन्होंने बताया कि वह एंव उनके एक कर्मी सुधांशु कुमार अलग अलग बाइक से अपने सेंटर से 10 लाख रुपये लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा करवाने निकले थे.
पैसा मेरे पास बैग में था.थोड़ी दूर जाने पर ही एक उजला रंग का अपाची एक युवक ओर दो युवक गली में ही खड़ा था.दोनों युवक मेरे बाइक से चाभी निकाल कर पिस्तौल का भय दिखा कर रुपये से भरा बैग लेकर उजला रंग के अपाची पर सवार होकर फरार हो गए.तीनो की उम्र 25 साल के आसपास थी.और तीनों मुँह पर मास्क लगाए हुए थे.
25 अप्रैल को थाना क्षेत्र के बाजार समिति रोड एस.एच 28 प ग्रामीण कोटा माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट फाईनेन्स कर्मी अभिनिश कुमार और पिंटू कुमार से 4 की संख्या में आये बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर 3 लाख 86 हजार रुपये लूट कर फरार हो गया.जिस घटना में पुलिस के हाथ अबतक खाली ही है.लूट की घटना जँहा लोगो के बीच भय का माहौल बना दिया है वही फाइनेंस कर्मियों की लापरवाही भी उजागर हुई है।
इतनी बड़ी रकम बिना पुलिस को सूचना दिए बैंक में जमा करना अपराधियो को आमंत्रण देने के बराबर है.जिस कारण अपराधी दलसिंहसराय शहर में फाइनेंस कर्मियों को सोर्फ्ट टारगेट बना कर आसानी से लूट कर फरार हो जाते है।