Friday, November 22, 2024
Patna

youtube subscribers;1 लाख सब्सक्राइबर होने पर पटना में होर्डिंग लगवाया;लोगों से कहा-प्यार के लिए शुक्रिया

youtube subscribers ;बिहार सरकार के पर्यावरण और वन मंत्री तेजप्रताप यादव को ब्लॉग बनाना खूब पसंद है। तेज यूट्यूब पर LR ब्लॉग चलाते हैं। उनके सब्सक्राइबर की संख्या एक लाख तक पहुंच गई है। एक लाख सब्सक्राइबर होते ही मंत्री तेजप्रताप गदगद हो गए उन्होंने पटना की सड़कों पर अपने होर्डिंग लगवाकर लोगों को शुक्रिया कहा है।इससे पहले जब उनके ब्लॉग पर सब्सक्राइबर की संख्या एक लाख पहुंचने वाली थी तब तेजप्रताप अपने ब्लॉग पर ही लाइव आए। उन्होंने एक लाख सब्सक्राइबर का काउंटडाउन भी किया और जैसे ही सब्सक्राइबर एक लाख हुए वो कुर्सी छोड़कर उछल पड़े।

 

 

ये राधे-राधे और भगवान कृष्ण की कृपा

 

तेजप्रताप ने कहा कि हम बिहार और बिहार के बाहर का सीन आपको दिखाने का काम करते हैं। हमारे पेज को पवन सिंह ने भी लाइक करने का काम किया है।

 

उन्होंने बताया कि हम लोगों ने नया कैमरा खरीदा है, जिससे अब वीडियो की क्वालिटी भी पहले से काफी बेहतर है। तेजप्रताप ने कहा कि क्वालिटी से कोई छेड़छाड़ नहीं हो, इसका हम पूरा ध्यान रखते हैं। एक लाख सब्सक्राइबर पहुंचने के पीछे लोगों का प्यार है।

 

कुछ सब्सक्राइबर के नाम भी तेजप्रताप ने लाइव आकर लिए। जैसे ही एक लाख पर एलआर ब्लॉग पहुंचा तेजप्रताप ने तालियों के साथ उसका स्वागत किया।

 

तेज का एक्साइटमेंट देखने लायक था। उन्होंने कहा कि राधे-राधे की कृपा है, भगवान कृष्ण की कृपा है। हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी भाईयों को मैं सलाम करने का काम करता हूं।ठंड में गरीबों के बीच पैसे बांटते नजर आए थे तेजप्रताप फुलवरिया से लेकर सिंगापुर तक की सैर करवा चुके हैं

 

बता दें हाल में तेजप्रताप यादव ने अपने ब्लॉग पर सिंगापुर का टूर करवाया था, जिसमें उनके ब्लॉग के सब्सक्राइबर की संख्या तेजी से बढ़ी थी। इससे पहले वे अपने गांव फुलवरिया की सैर भी लोगों को करवा चुके हैं। पटना के नए स्पॉट को भी वे दिखाते रहते हैं।तेजप्रताप पर्यावरण और वन मंत्री हैं। वो पर्यावरण से जुड़े ब्लॉग भी बनाते दिखते हैं। अपने सरकारी आवास में चिड़ियों के काफी घोंसले भी लगवाए हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!