Friday, November 22, 2024
Samastipur

BJP सरकार के 9 वर्षों में महंगाई,बेरोजगारी और तानाशाही भरे फैसलों का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ा:श्याम रजक

समस्तीपुर ।आज शुक्रवार को पूर्व मंत्री सह राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक के समस्तीपुर अतिथि गृह (सर्किट हाउस) पहुंचने पर राजद कार्यकर्ताओ ने उनका भव्य स्वागत फूल, माला, पाग तथा चादर से किया l प्रेस से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री सह राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि भाजपा ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था । 2022 तक सभी घर देने का वादा किया। काला धन लाकर पंद्रह लाख देने का वादा किया। हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया।

 

 

पीएण मोदी ने अपने वादों को पूरा नहीं किया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के नौ साल देश के लिए विफलता और दुख से भरे रहे हैं। सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए और लोगों को बेरोजगारी, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी), विमुद्रीकरण का खामियाजा भुगतना पड़ा। इन नौ वर्षों में महंगाई, बेरोजगारी और तानाशाही भरे फैसलों का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ा। ये केन्द्र सरकार विफलता के नौ साल हैं। देश में नौ वर्षों की बदहाली है। इन नौ वर्षों में महंगाई, बेरोजगारी और तानाशाही भरे फैसलों की मार जनता को झेलनी पड़ी।

 

 

जुमलों के दम पर सत्ता में आई मोदी सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया। बस तारीख-दर-तारीख बताते रहे है l इसके विपरीत उन्होंने अपनी अज्ञानता के कारण देश को परेशानी में डाल दिया है। उन्होंने कहा, नोटबंदी ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया, लोग बैंक लाइन में मर गए। उस भयावह दृश्य को कौन भूल सकता है? पीएम पर हमला बोलते हुए राजद के राष्ट्रीय महासचिव ने आगे कहा कि गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) से व्यापारी तबाह हो गए हैं। केंद्र की अग्निवीर योजना ने इस देश के युवाओं के सपनों को कुचल दिया। उन्होंने मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर विपक्षी नेताओं पर केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा, आवाज उठाने वाले किसी व्यक्ति को दबाओ, उसे कुचल दो, उसे जेल में डाल दो, उसे बुलडोज करो। ईडी, सीबीआई का डर दिखाओ। अगर सरकार नहीं है तो पैसे के आधार पर सत्ता खरीदो और लोकतंत्र की हत्या करो। ये विफलता के नौ साल हैं। राजद नेता ने कहा कि अब लोग भाजपा से थक चुके हैं।

 

 

कर्नाटक चुनाव इसका सबूत है, जहां जनता ने सीधे पीएम मोदी और उनकी भ्रष्ट सरकार को नकार दिया। अंसतोष की यह लहर दक्षिण से शुरू हुई है जो पूरे देश को अपनी चपेट में ले लेगी। जनता इंतजार कर रही है और मुंहतोड़ जवाब देगी। मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल है तथा केन्द्र की भाजपा सरकार की उल्टी गिनती प्रारम्भ हो गयी है l

 

 

मौके पर पूर्व विधान पार्षद सह राजद जिलाध्यक्ष रोमा भारती, प्रदेश महासचिव पी.पी.शर्मा , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , युवा राजद जिलाध्यक्ष राजू यादव , राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रांतीय नेता हरेन्द्र कुमार , राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रोफेसर रजनीश कुशवाहा , समाजसेवी रवि आनंद , जयशंकर राय, सुबोध यादव , रंजीत कुमार रम्भू , कक्कू भास्कर , अमित कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे

Kunal Gupta
error: Content is protected !!