दलसिंहसराय:T 10 डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मैच राजू इलेवन दलसिंहसराय की टीम ने 4 विकेट के जीता
दलसिंहसराय शहर के छत्रधारी इंटर स्कूल मैदान में दलसिंहसराय टी टेन डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन वन के दूसरे दिन यूथ इलेवन दलसिंहसराय और राजू इलेवन दलसिंहसराय के बीच खेला गया। टॉस जीतकर राजू इलेवन ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूथ इलेवन ने निर्धारित 10 ओवर खेलते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 93 रनों के स्कोर खड़ा किया। टीम के बल्लेबाज राहुल ने 24 रन, कन्हैया में 19 रन एवं मनीष ने 10 रनों के योगदान दिया। वहीं इनके विरुद्ध गेंदबाजी में सुदामा ने 6 विकेट और बाबुल, सुमित एवं नवीन ने 1 1 विकेट हासिल किया। जवाब में उतरी राजू 11 की टीम ने 9 ओवर में अपने 6 विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाते हुए लक्ष्य को पूर्ण कर लिया और इस मैच को 4 विकेट से जीत लिया।
टीम के बल्लेबाजों में नीतीश ने 22 रन, राहुल ने 21 रन, पवन ने 20 रन, सुदामा 13 और गौरव ने 11 रनों के योगदान दिया। वहीं इनके विरुद्ध कन्हैया को 2 एवं कार्तिक, प्रदीप, छवि ओम और संजीव को 1 1 विकेट की कामयाबी मिली। इस मैच के बेस्ट प्लेयर सुदामा धोषित किये गए। जिन्हें मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी एवं इनामी राशि अतिथि पूर्व खिलाड़ी कैलाश कुमार राय के द्वारा सौंपा गया। इससे पूर्व मैच का शुभारंभ अतिथि कैलाश कुमार राय एवं मुकेश कुमार राय द्वारा किया गया।
मैच के दौरान अंपायर के रूप में दिनेश सोलंकी एवं शौर्यवन्त चौधरी थे। वहीं माधव ने स्कोरिंग एवं कुणाल मणि ने कॉमेंट्री का कार्य किया। मौके पर विकास पंकज, टूर्नामेंट कमिटी के रवि कुमार, संतोष कुमार, इश्तियाक अंसारी, सरगम चौधरी, ऋषभ कुमार, अनीश कुमार मैक्सवेल, सुमन कुमार, नीरज कुमार सहित बहुत सारे क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।