दलसिंहसराय;T10 क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन वन का शुभारंभ,पहला मैच सकल 11 समस्तीपुर जीता
दलसिंहसराय स्थानीय छत्रधारी इंटर स्कूल के खेल मैदान में दलसिंहसराय टी टेन क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन वन का शुभारंभ हुआ.टूर्नामेंट का उद्घाटन अमित सहाय,कुणाल सोनी,मुखिया चंद्रमणि प्रसाद, प्रखण्ड मत्स्य मंत्री अमरेश साहनी,अमरेंद्र कुमार सहित आये अतिथियों ने नारियल फोड़ कर किया.उद्घाटन मैच सकल 11 समस्तीपुर एवं महेश 11 छबिलापुर के बीच खेला गया.जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छबिलापुर की टीम ने
10 ओवर की समाप्ति पर 6 विकेट के नुकसान पर 67 रन बनाई. टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए राजू ने 29 रन एवं बादशाह ने 23 रन बनाए.गेंदबाजी में रामलखन ने 4 विकेट और कमल तथा मुनचुन ने 1-1 विकेट लिया.जवाब में उतरी समस्तीपुर की टीम ने 1 विकेट खोकर 5 ओवर 3 बॉल में लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. टीम के रामलखन ने 19 गेंदों पर 33 रन बनाए जबकि इनका साथ देकर चंद्रशेखर ने 26 रनों का योगदान दिया.
वही उदयन झा को 1 विकेट लिया.इस मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रामलखन को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी एवं नकद इनाम दिया गया.मैच के दौरान अंपायर के रूप में उमेश कुमार एवं इश्तियाक अंसारी थे.वहीं माधव ने स्कोरिंग एवं कुणाल मणि और शशि सिंह ने कॉमेंट्री का कार्य किया.मौके पर विकास पंकज,पंकज कुमार,अभिषेक कुमार,कृष्णा कुमार,मनीष कुमार,शशि चौधरी,टूर्नामेंट कमिटी के रवि कुमार, संतोष कुमार,इश्तियाक अंसारी,सरगम चौधरी,ऋषभ कुमार, नीरज कुमार सहित कई क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे.