समस्तीपुर;जीजा-साली से हुए लूटकांड मामले का उद्भेदन,एक गिरफ्तार,लूट का सामान भी बरामद
समस्तीपुर जिले के हलई ओपी क्षेत्र में 31 मई की दोपहर में हुए लूटकांड का पुलिस ने 3 दिनों में खुलासा कर दिया है। एसपी विनय तिवारी ने रविवार को प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि 31 मई को लालबाबू सिंह अपनी साली रुबी देवी के साथ बाइक से अपने घर दादनपुर से मुसरीघरारी की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान डिहिया पुल के पास पिपल के पेड़ के नीचे शौच के लिए उतरे। इसी दौरान ताजपुर की ओर से बाइक सवार दो अपराधी पहुंच गया और दोनों के साथ मारपीट की। इस दौरान लालबाबू सिंह के गले से सोने का हनुमानी, रुबी देवी के कान से झुमका, गर्दन से सोने का चकती, जितिया के अलावे पायल व मोबाइल लूट लिया। इस मामले में अज्ञात बाइक सवार अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी।
इसके बाद पटोरी डीएसपी रवि शंकर प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस ने कांड अनुसंधान करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर वैशाली जिले के जंदाहा थाना के रामपुर चकलाला में छापेमारी करते हुए संजीत राय को उसके आवासीय मकान से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से लूट के मोबाइल भी बरामद किया गया।
फिर उसकी निशानदेही पर जंदाहा थाना के ही चकमोहदीन गांव में सोनु ठाकुर के घर छापेमारी करते हुए लूटे गए सोना के एक जोड़ी झुमका, सोना का चकती, चांदी का पायल एवं लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद किया गया। हालांकि सोनू ठाकुर फरार हो गया। एसपी ने बताया कि फरार सोनू ठाकुर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी करने में जुटी है