दलसिंहसराय;RB College में मनाया गया साईकिल दिवस,छात्रों को बताया साईकिल चलाने के फायदे
दलसिंहसराय,स्थानीय रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय(RB College)में प्रधानाचार्य प्रो. संजय झा की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ.सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में विश्व साइकिल दिवस’ का आयोजन किया गया.प्रो.झा सहित शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने साइकिल चलाकर इस दिवस की सार्थकता को सिद्ध किया.वही प्रो. झा ने कहा कि साइकिल हमारे स्वास्थ्य एवं प्रकृति दोनों के लिए लाभदायक है।
हमें अपने जीवन में यथासंभव साइकिल का इस्तेमाल करना चाहिए.साइकिल की सवारी कर एक तरफ जहां हम अपने खर्च को सीमित कर पाएंगे वहीं दूसरी तरफ इससे प्रदूषण को नियंत्रित कर प्रकृति की सुरक्षा करना संभव हो पाएगा. साइकिल का उपयोग हर दृष्टि से मानव के हित में है.विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य प्रो.अमर कुमार ने कहा कि साइकिल हमारे स्वास्थ्य का मूल है.साइकिल चलाना किसी भी योगाभ्यास से कम नहीं है.इसे अपनाकर हम अधिकाधिक स्वस्थ्य रह सकते हैं।
मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.धीरज कुमार पाण्डेय,डॉ.अनूप कुमार,शिक्षकेतर कर्मचारी सपना कुमारी,मलय कुमार,प्रभाव रंजन,अंकित मिश्रा,रंजीत कुमार,रवीन्द्र कुमार आदि,स्वयं सेवक मनीष कुमार,नंदनी प्रिया,राहुल कुमार,राजवीर कुमार,जूली कुमारी,सुमन कुमार सहनी,मो.शहवाज़ आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.