89वां बिहार राज्य ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप मे भाग लेने के लिए समस्तीपुर की टीम पटना रवाना
समस्तीपुर की टीम 89वां बिहार राज्य ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए पटना रवाना हो गई। पटना में 3 जून से शुरू हो रहे अंतर जिला 89 वीं बिहार राज्य ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए शुक्रवार को समस्तीपुर जिले से 41 सदस्यीय टीम पटना के लिए रवाना हो गई। पटना में आयोजित होने वाला यह प्रतियोगिता 3 जून से 5 जून तक कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की गई है।
पटना रवाना किए जाने से पूर्व सभी खिलाड़ियों को शहर के पटेल मैदान मे इकट्ठा किया गया। जहां से समस्तीपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन के सदस्यों की उपस्थिति में 41 सदस्य टीम को रवाना किया गया। बालक एवं बालिका वर्ग में अलग-अलग आयु वर्ग में जिले से टीम को भेजा गया है। टीम के सेलेक्टर और कोच को उम्मीद है कि जिले के खिलाड़ी हर वर्ष की भांति इस बार भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे और जिले का नाम रौशन करेंगे।
समस्तीपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन के संगठन सचिव एसएन ठाकुर ने कहा कि जिला स्तर पर आयोजित एथलेटिक्स मीट में अलग-अलग आयु वर्ग में जिन खिलाड़ियों ने प्रथम और द्वितीय स्थान हासिल किया उन सभी खिलाड़ियों को अंतर जिला 89 वीं बिहार राज्य ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए पटना भेजा गया है। मौके पर जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष रज़ीउल इस्लाम रिज्जु, सचिव मो0 रुस्तम अली, संगठन सचिव एसएन ठाकुर, उपाध्यक्ष नरेश महतो, कोच एवं टीम मैनेजर अनिल कुमार, डॉ सफदर इमाम, एवं सिराज अहमद खान मौजूद थे ।