Wednesday, November 20, 2024
Indian RailwaysSamastipur

Railway:समस्तीपुर मंडल ने एक दिन में वसूले 47 लाख रुपये,टिकट चेकिंग से हरकंप

Railway:समस्तीपुर मंडल ने एक दिन मे 47 लाख रुपये की जुर्माना राशि वसूली है।बताते चले की भारतीय रेलवे ट्रेन में सफर करने के दौरान नियम तोड़ने वालों के खिलाफ समय-समय पर एक्शन लेता रहता है. इसी कड़ी में समस्तीपुर रेलमंडल ने टिकट चेकिंग अभियान चलाकर एक दिन में रेल यात्रियों से 47 लाख रुपये वसूले है. इस अभियान में 5903 रेल यात्री पकड़े गए.

 

 

इन इलाकों में चला टिकट जांच अभियान

 

दरअसल, पूर्व मध्य रेल इन दिनों लगातार बिना टिकट या बिना उचित टिकट के यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के खिलाफ विशेष टिकट चेकिंग अभियान चला रही है. इसी के तहत समस्तीपुर रेलमंडल के द्वारा मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर, सीतामढ़ी आदि स्टेशनों पर 31 मई को मुख्य रूप से टिकट जांच अभियान चलाया गया.

 

 

जिसमें सुबह 6 बजे से रात्रि के 10 बजे तक 16 घंटे का किलाबंदी महामेगा टिकट चेकिंग अभियान में 158 टिकट चेकिंग स्टाफ को अलग-अलग टीम बनाकर स्टेशन एवं ट्रेनों में लगाया गया था. इस दौरान टीम ने बिना टिकट यात्रा/बिना उचित प्राधिकार के कुल 5903 मामले को पकड़ा.

 

47 लाख से ज्यादा की वसूली

 

इन यात्रियों से 47 लाख, 64 हजार, 315 रुपये की राशि जुर्माने के रूप लिए गए. रेलमंडल में पिछले कई महीनों से लगातार विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके कारण टिकट काउंटर पर टिकट लेने वाले यात्रियों की भीड़ भी बढ़ गई है.

 

 

इससे पहले समस्तीपुर रेलमंडल के द्वारा 7 फरवरी को दरभंगा, जयनगर सहरसा, रक्सौल, बापूधाम मोतिहारी और बेतिया स्टेशनों पर सुबह 6 बजे से रात्रि के 8 बजे तक 14 घंटे का किलाबंदी महा मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया था. इस दौरान टीम ने बिना टिकट यात्रा/बिना उचित प्राधिकार के कुल 3800 मामले को पकड़ा. बिना टिकट यात्रियों से 31 लाख रुपये की राशि जुर्माने के रूप ली गई.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!