समस्तीपुर;4 साल पहले किया था लव मैरिज, संदिग्ध हालत में युवक की मौत:परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र के साला बुजुर्ग वार्ड 14 मोहल्ला में बुधवार रात ससुराल आए एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। युवक की पहचान इसी गांव के वार्ड 13 मोहल्ला के मोहम्मद जैनुल का 32 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सलमान उर्फ बीडीओ के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर बिथान थाने की पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। परिवार वालों का आरोप है कि युवक की हत्या उसके ससुर और साले ने मिलकर की है। कुछ दिन पूर्व दोनों के बीच विवाद हुआ था। पुलिस ने इस मामले में उसकी पत्नी को हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में उसे गांव के मुखिया के हवाले कर दिया गया।
गड्ढे में पड़ा हुआ था शव
घटना के संबंध में मृतक के भाई मोहम्मद रफी अहमद ने बताया कि उनका भाई रात गांव में आयोजित एक शादी समारोह में भोज खाने के बाद घर लौटा था और घर के पास ही वार्ड नं 14 मोहल्ला में स्थित अपना ससुराल चला गया। कुछ देर बाद ही सूचना मिली की उनके भाई सलमान उर्फ वीडियो की ससुराल में उसके ससुर और साले ने मिलकर हत्या कर दी है। जब वह अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचे तो उनके भाई का शव घर के सामने एक गड्ढे में पड़ा हुआ था। उसकी आंख में मिर्ची भी झोकीं गई थी।
4 साल पहले किया था लव मैरिज
परिजनों का कहना है कि सलमान गुजरात में रहकर आइसक्रीम बेचने का काम करता था। उसने 4 साल पूर्व गांव की ही जूली नामक युवती के साथ लव मैरिज शादी की थी, जिसे ससुराल भी लोग नाराज रहते थे। कोरोना काल में गुजरात से वापस लौट कर गांव में ही मजदूरी का काम करने लगा। सलमान को एक 4 माह का पुत्र है। परिजनों ने बताया कि 1 सप्ताह पहले ही सलमान का अपने ससुर मोहम्मद इश्तियाक और साला इम्तियाज के साथ विवाद हुआ था। परिवार के लोगों ने शक जाहिर किया है कि लव मैरिज और 1 सप्ताह पूर्व हुए विवाद के कारण ही उसकी हत्या की गई है।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
बिथान थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया है परिवार के लोगों ने मृतक के ससुर और साले पर हत्या का आरोप लगाया है मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी थी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मामले में अभी आवेदन नहीं मिला है।