दलसिंहसराय का बेटा विकास BPSC इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विषय में लेक्चर्र के पद पर हुआ चयन
दलसिंहसराय क्षेत्र के एक छात्र ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग बिहार के अधीन राजकीय पॉलिटेक्निक/राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विषय में व्याख्याता के पदों पर नियुक्ति हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्या 43/ 2020 के अंतर्गत व्याख्याता पद हेतु अंतिम परीक्षा में सफ़लता पाते हुए चयनित किए गए है.प्रखंड के पाड़ पंचायत निवासी अधिवक्ता धनेश्वर दास के पुत्र विकास कुमार इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की परीक्षा में मैरिट सीरियल में 233 नंबर पर आए है.
बताते चले कि विकास कुमार ने अपनी माध्यमिक शिक्षा दलसिंहसराय शहर के संत जोसेफ पब्लिक स्कूल में तो बारहवीं की पढ़ाई जेवीएम श्यामली रांची एंव बी टेक की पढ़ाई हल्दिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी वेस्ट बंगाल से पूरी से किया है.चयन पर माँ पेशे से शिक्षका बिंदा दास व पिता धनेश्वर दास काफी खुश है और उज्वल भविष्य की कामना किया है.