BSSC CGL Result 2023;बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया रिजल्ट,यहां देखे रिजल्ट, 11,240 उम्मीदवार सफल
BSSC CGL Result 2023 OUT: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर BSSC CGL Result 2023 घोषित कर दिया है. प्रीलिम्स परीक्षा देने वाले लगभग छह लाख उम्मीदवारों में से कुल 11,240 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए योग्य घोषित किया गया है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्ट (BSSC CGL Result 2023) BSSC की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://bssc.bihar.gov.in/Advertiseme पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट (BSSC CGL Result) चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए भी रिजल्ट (BSSC CGL Result 2023) देख सकते हैं. साथ ही विभिन्न श्रेणियों के लिए BSSE CGL Cut Off 2023 भी जारी किया गया है. अनारक्षित श्रेणी के लिए उच्चतम कट-ऑफ 99.4613854 थी, जबकि सबसे कम 47.9743703 मानसिक विकलांग या बहु विकलांग उम्मीदवारों के लिए थी.वर्ष 2023 के लिए BSSC CGL Cut Off जारी किया गया है, जो विभिन्न श्रेणियों के लिए आवश्यक न्यूनतम योग्यता अंक दर्शाता है.
BSSE CGL Cut Off 2023 श्रेणी वाइज
सफल उम्मीदवारों को अब मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा और BSSC के अनुसार CGL Main परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जल्द ही जारी की जाएगी. नियुक्ति सचिवालय सहायक, लेखा परीक्षक, योजना सहायक, मलेरिया निरीक्षक और डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित विभिन्न पदों पर की जाएगी.BSSC CGL परीक्षा रिजल्टों के आधार पर विभिन्न पदों के लिए नियुक्ति की जाएगी. रिक्तियों की संख्या और संबंधित पद इस प्रकार हैं:सचिवालय सहायक – 1360 रिक्तियांऑडिटर, रजिस्ट्रार को-ऑपरेशन कमेटी – 256 रिक्तियांप्लानिंग असिस्टेंट – 460 रिक्तियांमलेरिया इंस्पेक्टर – 125 पदऑडिटर, ऑडिट निदेशालय – 370 रिक्तियांडाटा एंट्री ऑपरेटर – 02 पद
BSSC CGL Result 2023 ऐसे करें चेक
BSSC की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं.उस लिंक पर क्लिक करें, जहां BSSC CGL Result 2023 लिखा हो.एक PDF फाइल खुलेगी.आपका BSSC CGL Result 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.BSSC CGL Result 2023 चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सेव करें.