Samastipur Weather;24 घंटे में बढ़ा 3 डिग्री तापमान: उत्तर बिहार के इलाके में 40 के पार जाएगा, गर्म पछिया हवा बढ़ाएगी मुसीबत
Samastipur Weather;समस्तीपुर और आसपास के इलाके में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश नहीं हुई। अब अगले 3 दिन तक बारिश की उम्मीद भी कम है। पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोतरी तर्ज की गई है। इसमें अभी और बढ़ोतरी होगी। गर्म पछिया हवा चलने की संभावना है। अधिकतम तापमान दो दिनों के अंदर 40 के पार जाने की उम्मीद है।
डॉ राजेंद्र केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के कृषि वैज्ञानिक डॉ गुलाब सिंह ने बताया कि अब तत्काल बारिश की कम ही उम्मीद है। आकाश भी साफ रहने की उम्मीद है। जिससे तेज धूप निकलेगी। जिससे गर्मी बढेगी। अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार जाने की संभावना है। न्यूनतम तापमान भी 25-28 के बीच रहने की संभावना है।
समस्तीपुर में सुबह खिली धूप
पिछले 24 घंटे के दौरान समस्तीपुर का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सें. रिकार्ड किया गया, जो मई महीने में पड़ने वाली गर्मी के समान्य से 1. डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान भी 24.1डिग्री रिकार्ड किया गया। जो समान्य से 0.8 डिग्री अधिक है। 5.4 किलोमीटर की रफ्तार से पूरवा हवा चली। सुबह की सापेक्ष आद्रता 76 फीसदी व दोपहर की आद्रता 40 फीसदी दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि सापेक्ष आर्द्रता बढ़ने के कारण तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
मौसम विभाग द्वारा कहा गया है कि लंबी अवधि वाले धान की किस्में जैसे राज श्री राजेंद्र मसूरी राजेंद्र श्वेता नर्सरी में लगा सकते हैं नर्सरी के लिए खेत की तैयारी कर सकते हैं।
अदरक की रोपनी शुरू कर सकते हैं। अदरक की मरान एवं नदियां किस में उत्तर बिहार के लिए उपयुक्त है । मौसम विभाग द्वारा कहा गया है कि खरीफ मक्का की बुवाई के लिए खेत की तैयारी कर लें। आगत मूंग उड़द की तैयारियों की वर्षा की संभावना को देखते हुए सावधानी पूर्वक करें। भिंडी की फसल में फल एवं प्ररोह वेधक कीट की निगरानी करें।