Sunday, November 24, 2024
Ajab Gajab NewsIndian RailwaysPatna

Railways;ट्रेन हुई रद्द तो यात्रियों ने स्टेशन पर किया बवाल, काउंटर का शीशा तोड़ा,जानें पूरा मामला

Railways;झारखंड के गिरीडीह में फूलजोरी इलाके के पास पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद ट्रेन को स्टेशन पर ही रोकना पड़ा, जिसके चलते यात्रियों ने हंगामा किया. इस दौरान टिकट काउंटर का शीशा तोड़ दिया गया. 

 

 

लंबे समय तक पटरी पर ही पड़ा रहा शव

 

दरअसल, गिरीडीह स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने पर व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना मिलते ही परिजन व रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. हालांकि, स्थानीय पुलिस के समय से नहीं पहुंचने पर शव लंबे वक्त तक रेल पटरी से नहीं हटाया जा सका. इसके चलते कुछ देर तक रेल परिचालन बाधित रहा. ऐसे में गिरिडीह से वापस मधुपुर की तरफ ट्रेन नहीं जा सकी और ट्रेन को रद्द कर दिया गया.

 

 

हंगामे के दौरान एक युवक ने टिकट काउंटर का शीशा तोड़ा

 

ट्रेन के वापस मधुपुर नहीं जाने से यात्री नाराज हो गए. यात्रियों ने टिकट के रुपये वापस करने की मांग की. इस दौरान कुछ यात्री टिकट काउंटर पर पहुंचे. यहां पर एक युवक ने खूब हंगामा किया. युवक टिकट का सारा पैसा रिफंड मांग रहा था. ऐसा नहीं होने पर उक्त युवक ने टिकट काउंटर का शीशा तोड़ दिया. इस घटना में एक रेलकर्मी भी चोटिल हो गया है. चोटिल रेलकर्मी का नाम सुभाष है.

 

 

ट्रेन रद्द होने पर सिर्फ 70 फीसदी पैसा ही वापस होता है

 

सुभाष ने बताया कि रेलवे के नियम के अनुसार ट्रेन रद्द होने पर 70 फीसदी पैसा ही वापस हो सकता है. यह बात एक युवक समझ नहीं रहा था  और पूरा पैसा मांगने लगा. नहीं देने पर उसने ही काउंटर के शीशा को तोड़ दिया. सुभाष ने बताया कि टूटे हुए शीशा का टुकड़ा उसके चेहरे पर लगा और वह चोटिल हो गया..

Kunal Gupta
error: Content is protected !!